Advertisment

Kallakurichi Hooch Tragedy: जहरीली शराब ने ली 56 लोगों की जान! सरकार ने 10 लाख की आर्थिक सहायता देने किया ऐलान

Kallakurichi Hooch Tragedy: तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है।

author-image
aman sharma
Kallakurichi Hooch Tragedy: जहरीली शराब ने ली 56 लोगों की जान! सरकार ने 10 लाख की आर्थिक सहायता देने किया ऐलान

Kallakurichi Hooch Tragedy: 19 जून को तमिलनाडु के कल्लाकुरिची (Kallakurichi Hooch Tragedy) में हूच जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या रविवार को 56 हो गई है। चार हॉस्पिटल में भर्ती कई लोगों की हालात अभी भी गंभीर बनी हुई है। वहीं, इस मामले में संलिप्त सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisment

तमिलनाडु के कल्लाकुरुची (Kallakurichi Hooch Tragedy) त्रासदी मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि जहरीली शराब पीने से 216 लोग बीमार हुए थे, जिनको तमिलनाडु के चार अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अभी तक जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी में भर्ती 3 मरीज की मौत हो चुकी है।

सबसे ज्यादा मौतें कल्लाकुरिची (Kallakurichi Hooch Tragedy) मेडिकल कॉलेज में हुई है, यहां पर अभी तक 31 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि 108 लोग अभी भी भर्ती हैं। इसके अलावा सलेम मेडिकल कॉलेज में भर्ती 18 लोगों की मौत हुई है।

https://twitter.com/ani_digital/status/1804765288547623013

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (Kallakurichi Hooch Tragedy) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कल्लाकुरिची शराब त्रासदी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जबकि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के निदेशक एस रविवर्मन ने भी अवैध शराब पीने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती हुअ मरीजों के परिजनों से मिलने शनिवार को कल्लाकुरिची सरकारी हॉस्पिटल पहुंचे।

Advertisment

तमिलनाडु सरकार ने दिए न्यायिक जांच के आदेश

तमिलनाडु सरकार (Kallakurichi Hooch Tragedy) ने इसको लेकर न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। अवैध शराब की जांच का जिम्मा मद्रास उच्च न्यायालय के सेवानिवत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी गोकुलदास को सौंपा गया है। बता दें कि, इस त्रासदी की जांच रिपोर्ट न्यायमूर्ति बी. गोकुलदास तीन महीने के भीतर राज्य सरकार को सौंपेंगे।

इनके अलावा तमिलनाडु पुलिस (Kallakurichi Hooch Tragedy) की सीबीसीआईडी को भी इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। एसपी शांताराम के नेतृत्व में इस मामले की जांच की जाएगी। वहीं, अभी तक इस मामले में साल लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार

एमके स्टालिन सरकार ने कल्लाकुरिची त्रासदी में जिन-जिन बच्चों के माता-पिता की मौत हुई है, उन्हें सरकार की ओर से लाभ दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य सरकार उन बच्चों की पूरी शिक्षा और छात्रावास का खर्च स्वयं उठाएगी, जिन्होंने इस त्रासदी में अपने मां-पिता में से किसी एक को खो दिया है।

Advertisment

साथ ही तमिलनाडु सीएम ने प्रत्येत मृतक के परिजनों को दस लाख रुपए देने की घोषणा की है। साथ ही जो मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं उन्हें पचास हजार अनुग्रह राशि दी जाएगी।

कमल हसन पहुंचे हॉस्पिटल

मक्कल नीधि मैयम पार्टी के प्रमुख कमल हसन भी पीड़ितों से मिलने कल्लाकुरिची (Kallakurichi Hooch Tragedy) हॉस्पिटल पहुंचे। यहां उन्होंने जहरीली शराब त्रासदी पीड़ितों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने वहां पर मौजूद मरीजों से उनके उपचार के लिए जाना।

https://twitter.com/ANI/status/1804794168277118985

ये भी पढ़ें- Parliament Session 2024: कल शुरू होगा संसद का पहला सत्र, स्पीकर के चुनाव से NEET पर बवाल तक; ऐसे रहने वाले हैं 10 दिन

Advertisment

ये भी पढ़ें- Monsoon Update 2024: IMD ने बताया देश में कहां-कहां होगी बारिश, बदल जाएगा मौसम का मिजाज; लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत

Advertisment
चैनल से जुड़ें