इंदौर। प्रदेश में लगातार कोरोना का संकट गहरा रहा है। सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना संक्रमण भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब कोरोना संक्रमण का असर ट्रेनों पर भी दिखने लगा है। अब इंदौर में रेलवे फतेहाबाद-रतलाम सेक्शन बंद होने जा रहा है। इस रूट पर चलने वाली कुछ ट्रेनों को 20 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं, चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और दो ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया है। साथ रेलवे अपने कर्मचारियों को भी शिफ्ट करने की योजना बना रहा है।
रेलवे ने जानकारी देते हुए कहा कि इंदौर-रतलाम में लॉकडाउन है और बुकिंग बेहद कम होने के कारण कुछ ट्रेनों को अस्थाई तौर पर बंद किया जा रहा है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना के कारण हाल बेहाल है। लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। इसके बाद भी रोजाना हजारों की संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित शहरों में इंदौर टॉप लिस्ट में बना हुआ है। इससे पहले भी इंदौर में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए थे।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त…
जानकारी के मुताबिक रेलवे ने महू-इंदौर-रतलाम के बीच 5 डेमू ट्रेन, इंदौर-दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन, इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस को अस्थाई तौर पर निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही इंदौर-ग्वालियर ट्रेन इंदौर-रतलाम के बीच निरस्त और इंदौर-भिंड ट्रेन इंदौर-रतलाम के बीच निरस्त कर दी गई है। इन ट्रेनों के साथ इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस को वाया उज्जैन, नागदा-रतलाम होकर चलाए जाने का फैसला लिया गया है।