Advertisment

42 साल के प्रेमी को पाने के लिए 54 वर्षीय प्रेमिका ने सौंपी दी अपनी डेढ़ करोड़ की संपत्ति

author-image
Bansal News
42 साल के प्रेमी को पाने के लिए 54 वर्षीय प्रेमिका ने सौंपी दी अपनी डेढ़ करोड़ की संपत्ति

भोपाल। राजधानी में एक बार फिर अजीबो.गरीब मामला सामने आया है जहां एक पत्नी ने पति की प्रेमिका से सवा करोड़ की संपत्ति लेकर साथ रहने की इजाजत दे दी। पत्नी के द्वारा पति को प्रेमिका के साथ रहने की खबर जो भी सून रहा है उसे बड़ा अजीब लग रहा हैएलेकिन पत्नी का कहना है कि उसका 18 साल का रिश्ता टूट गया। जब पति साथ रहने के लिए किसी भी तरह से सहमत नहीं हुआ। पत्नी का कहना है कि पति के जाने के बाद बेटियों के भविष्य के लिए पैसा जरूरी है। इसलिए उसने पति को महिला मित्र की शर्त को स्वीकार कर लिया।

Advertisment

ये है मामला
काउंसलर सरिता राजानी ने बताया कि 54 साल की एक महिला का उसके ही ऑफिस के एक 42 वर्ष के पुरुष से 8 साल से अफेयर चल रहा था। 42 वर्ष के पुरुष का जिस महिला से अफेयर चल रहा है उसके पति की मौत हो चुकी है। उसका बेटा और बहू है। इधर पुरुष भी विवाहित है और उसकी 16 और 12 साल की दो बेटियां हैं।  काउंसलर सरिता राजानी ने बताया कि काउंसिलिंग में पुरूष ने कहा कि वह दोनों को एक साथ रखना चाहता हैए लेकिन पत्नी को यह मंजूर नहीं था। उसका कहना था कि वह बेटियों के कारण पत्नी को नहीं छोड़ सकता है। वह दूसरी महिला से भी अलग नहीं रह सकता है। उसने कहा कि उसे अपनी महिला मित्र के साथ अच्छा लगता है।

पत्नी ने शर्त स्वीकार की
प्रेमिका ने कहा कि वह अपने प्रेमी की पत्नी के भरण.पोषण और बेटियों के भविष्य की चिंता करती है। इसलिए अपनी जीवनभर की कमाई देने के लिए तैयार है। उसने प्रेमी की पत्नी के सामने शर्त रख दीए जिसे उसने स्वीकार कर लिया। महिला ने करीब डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति अपने प्रेमी की पत्नी के नाम कर दी।

आए दिन पुरूष और उसकी पत्नी के बीच लड़ाई होती थी
गौरलब है कि 42 वर्षीय पुरुष की 16 और 12 साल की दो बेटियां हैं। आए दिन पुरूष और उसकी पत्नी के बीच लड़ाई होती थी। माता पिता के बीच अक्सर लड़ाई होने की शिकायत बड़ी बेटी ने फैमली कोर्ट से की। जिसके बाद से लगातार काउंसलर सरिता राजानी तीनों को बुलाकर कर काउंसिलिंग की। काउंसिलिंग करने के बाद अब तीनों में सहमति बन गई। काउंसलर सरिता राजानी ने बताया कि पुरूष की प्रेमिका ने करीब डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति अपने प्रेमी की पत्नी के नाम कर दी जिससे वो अपनी बेटी और खुद की परवरिश कर सके। पुरूष की पत्नी भी ये शर्त मान गई है।

Advertisment
Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi latest mp news in hindi wife allowed husband to live with property worth 1 25 crore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें