Advertisment

New Job Vacancy: अक्टूबर-दिसंबर में आएगी बंपर नौकरियां, 64 प्रतिशत कंपनियों में बढ़ जाएगा वर्कफोर्स, जानें सर्वे

भू-राजनीतिक तनाव के बीच विकासशील देशों के लिए वृद्धि के अवसरों की संभावनाओं के मद्देनजर करीब 54 प्रतिशत कंपनियों ने अगले तीन माह में नई नियुक्तियों की योजना बनाई है।

author-image
Bansal News
New Job Vacancy: अक्टूबर-दिसंबर में आएगी बंपर नौकरियां, 64 प्रतिशत कंपनियों में बढ़ जाएगा वर्कफोर्स, जानें सर्वे

नई दिल्ली।  New Job Vacancy देश में नई नियुक्तियों का परिदृश्य काफी मजबूत नजर आ रहा है। भू-राजनीतिक तनाव के बीच विकासशील देशों के लिए वृद्धि के अवसरों की संभावनाओं के मद्देनजर करीब 54 प्रतिशत कंपनियों ने अगले तीन माह में नई नियुक्तियों की योजना बनाई है।

Advertisment

सामने आया ये सर्वे

मैनपावरग्रुप के मंगलवार को जारी रोजगार परिदृश्य सर्वे के अनुसार, अक्टूबर-दिसंबर, 2022 के लिए श्रम बाजार की धारणा मजबूत दिखाई दे रही है। इस सर्वे में 41 देशों और क्षेत्रों के सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के 40,600 नियोक्ताओं की राय ली गई। सर्वे के अनुसार, भारत में 64 प्रतिशत कंपनियां अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाएंगी। वहीं 10 प्रतिशत ने कर्मचारियों की संख्या कम करने की बात कही। 24 प्रतिशत का कहना था कि उनकी कर्मचारियों की संख्या में किसी तरह का बदलाव करने की योजना नहीं है। इस तरह मौसमी रूप से समायोजित शुद्ध रोजगार परिदृश्य 54 प्रतिशत बैठता है। नियुक्तियों की संख्या के मामले में ब्राजील के बाद भारत दूसरे स्थान पर है। ब्राजील में 56 प्रतिशत नियोक्ताओं ने नई नियुक्तियों की बात कही।

10 प्रतिशत अंक का सुधार

सर्वे में कहा गया है कि पिछले साल की समान अवधि से तुलना की जाए, तो नियुक्तियों की धारणा में 10 प्रतिशत अंक का सुधार हुआ है। वहीं पिछली तिमाही की तुलना में इसमें तीन प्रतिशत का सुधार है। मैनपावरग्रुप इंडिया के प्रबंध निदेशक संदीप गुलाटी ने कहा, ‘‘भारत की बुनियाद मजबूत है। लघु अवधि के झटकों के बावजूद वृद्धि को प्रोत्साहन देने वाली नीतियों, बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश में बढ़ोतरी और बढ़ता निर्यात मध्यम से दीर्घावधि में इन झटकों के असर को कम करेगा।’’

job vacancy vacancy govt job vacancy 2022 job vacancy 2022 new vacancy 2022 government job vacancy driver job vacancy 2022 driver job vacancy in kerala ernakulam job vacancy today job vacancyl kerala job vacancy kerala job vacancy today latest govt job vacancy latest job vacancy dubai new job vacancy new job vacancy 2022 new job vacancy in nepal 2079 palakkad job vacancy 2022 september new vacancy 2022 top 7 govt job vacancy in september 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें