Advertisment

Chamoli Glacier Update: आपदा में अब तक 54 लोगों ने गवाई जान, आज भी मिले तीन शव

आपदा में अब तक 54 लोगों ने गवाई जान, आज भी मिले तीन शव, 54 people lost their lives in the disaster, even today three bodies found in Chamoli Glacier Update

author-image
Bansal news
Chamoli Glacier Update: आपदा में अब तक 54 लोगों ने गवाई जान, आज भी मिले तीन शव

तपोवन। (भाषा) उत्तराखंड की आपदा प्रभावित तपोवन (Chamoli Glacier Update) सुरंग में तीन शव और बरामद किए गए। पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से फंसे 25—35 लोगों को बाहर निकालने के लिए सुरंग में सेना सहित विभिन्न एजेंसियों का संयुक्त बचाव और तलाश अभियान चल रहा है। पुलिस ने बताया कि मलबे और गाद से भरी तपोवन सुरंग से अब तक नौ शव निकाले जा चुके हैं। रविवार को सुरंग से छह शव बरामद किए गए थे।

Advertisment

कुल 54 शव बरामद हुए

ऋषिगंगा घाटी में सात फरवरी को आई बाढ़ के समय एनटीपीसी की 520 मेगावाट तपोवन—विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना की इस सुरंग में लोग कार्य कर रहे थे। निर्माणाधीन तपोवन—विष्णुगाड परियोजना को हुई भारी क्षति के अलावा, रैणी में स्थित 13.2 मेगावाट ऋषिगंगा (Chamoli Glacier Update) जलविद्युत परियोजना भी बाढ से पूरी तरह तबाह हो गई थी। अब तक चमोली जिले के आपदाग्रस्त क्षेत्रों से कुल 54 शव बरामद हो चुके हैं जबकि 150 अन्य अभी भी लापता हैं। लगातार तलाश और बचाव अभियान का जायजा ले रहीं चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने लापता लोगों के शव बरामद होने पर बचाव दलों को इसी तरह तेजी से कार्य करने को कहा है।

मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराए

एक सप्ताह से सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा प्रतिवादन बल और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का संयुक्त बचाव अभियान जारी है। तपोवन बैराज क्षेत्र में जहां पोकलैंड और जेसीबी मशीनें युद्धस्तर पर कार्य कर रही हैं वहीं नदी किनारे जिला प्रशासन के नेतृत्व में खोजबीन का कार्य जारी है। जिलाधिकारी स्वाति ने बताया कि रैणी क्षेत्र में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम मलबे में लापता लोगों की तलाश कर रही है। उन्होंने (Chamoli Glacier Update) कहा कि मौके पर एक हैलीकॉप्टर भी तैयार है जिससे अगर कोई व्यक्ति जीवित अवस्था में मिले तो उसे तत्काल मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। भाषा सं दीप्ति सुरभिसुरभि

Bansal News bansal breaking news Glacier breaks in Chamoli nadi me gira glacier glaciers breaking in uttarakhand Chamoli Glacier Update chamoli update chamoli hadsa people lost life in chamoli uttarakhand police
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें