Advertisment

रेलवे ने 20 अप्रैल को कैंसिल कर दी कई ट्रेनें, अगर आपका भी है रिजर्वेशन तो पहले चेक करें लिस्ट

author-image
News Bansal
रेलवे ने 20 अप्रैल को कैंसिल कर दी कई ट्रेनें, अगर आपका भी है रिजर्वेशन तो पहले चेक करें लिस्ट

नई दिल्ली: अगर आपकी आज या फिर कल ट्रेन है तो यह खबर आपके लिए जानना जरूरी है कि दरअसल, इंडियन रेलवे ने 19 अप्रैल और 20 अप्रैल को कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। तो अगर आपका रिजर्वेशन भी 20 अप्रैल रिजर्वेशन है तो पहले ट्रेन की लिस्ट देख लें कहीं आपकी ट्रेन इसमें शामिल तो नहीं है।

Advertisment

देशभर में तेजी से फैल रही कोरोना की दूसरी लहर के बीच रेलवे ने कुछ ट्रेनों को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया है। इस बात की जानकारी वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) ने ट्वीट कर दी है। वेस्टर्न रेलवे ने ट्वीट कर लिखा है कि 'पश्चिमी रेलवे स्टेशनों पर आने और समाप्त होने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों को आज से अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है। इसमें सूरत, जामनगर, भोपाल, वडोदरा, वेरावल और दाहोद जाने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं'

https://twitter.com/WesternRly/status/1383852744423854080

19 अप्रैल 2021 को कैंसिल हुई ये ट्रेनें-

- 09007 सूरत- भुसावल स्पेशल ट्रेन
- 02959 वडोदरा - जामनगर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
- 02960 जामनगर - वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
- 09258 वेरावल - अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन
- 09323 डॉ अम्बेडकरनगर - भोपाल स्पेशल ट्रेन
- 09340 भोपाल - दाहोद स्पेशल ट्रेन

20 अप्रैल 2021 से इन ट्रेनों को किया कैंसिल-

- 09257 अहमदाबाद - वेरावल स्पेशल ट्रेन
- 09008 भुसावल - सूरत स्पेशल ट्रेन
- 09077 नंदुरबार - भुसावल स्पेशल ट्रेन
- 09339 दाहोद - भोपाल स्पेशल ट्रेन
- 09324 भोपाल - डॉ अम्बेडकरनगर स्पेशल ट्रेन

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें