/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-04-15-at-16.44.37.jpeg)
Indian Railway News: कोरोना संक्रमण के बाद से रेलवे अब धीरे-धीरे रेल सेवाओं को फिर से शुरू कर रहा है। लेकिन एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते अब रेलवे ने सख्ती करते हुए यात्रा के नियमों में बदलाव किया है।
दरअसल, कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद से रेलवे ने सुरक्षा की दृष्टि से नियमों में बदलवा किया है। जिसके मुताबिक अब यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा। साथ ही सभी प्रकार की जांच करने के बाद ही यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति दी जाएगी।
पिछले साल से कोरोना संक्रमण के केस मिलने के बाद से ट्रेनों का संचालन बंद पड़ा था। लेकिन धीरे-धीरे सेवाएं शुरू होने के बाद से रेलवे प्रशासन की तरफ से ट्रेन पकड़ने आने वालों को 90 मिनट पहले बुलाया जाता था और सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति थी और कोरोना संक्रमण कम होने के साथ ही यह व्यवस्था समाप्त क दी गई थी।
फिर से शुरू होगी यह व्यवस्था
कोरोना संक्रमण ने फिर से महामारी का रूप ले लिया है, इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने नियम कड़े कर दिए हैं। अब से यात्रियों को ट्रेन पकड़ने से 90 मिनट पहले स्टेशन पर आना अनिवार्य होगा। जांच करने के बाद प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति होगी।
- इसके साथ ही सिर्फ कंफर्म टिकट वालों के अलावा अन्य व्यक्तियों को ट्रेन में सफर करने की अनुमति नहीं होगी।
- वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को ट्रेन में पाए जाने पर जुर्माना लगेगा और दूसरे स्टेशन पर उतार दिया जाएगा।
- मास्क नहीं पहनने वाले से सौ रुपये जुर्माना लेने के आदेश दिया है। आदेश मिलते ही चेकिंग टीम ने जांच शुरू कर दी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us