डबरा। जिले में एक बार फिर एक हादसे Dabra Road Accident में 2 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली (एमपी 07 एए 9450 ) ने 3 बाइक सवारों को रौंद दिया। जानकारी के अनुसारी रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवारों को रौंदा, हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई जबकि 1 की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद राहगीरों ने इसकी सूचना दी। इसके बाद घायल को ग्वालियर रैफर किया गया है। हादसा मंगलवार देर शाम की ईटाइल गांव के पास का है।
मृत घोषित कर दिया
सूचना मिलते ही स्वजन मौके पर पहुंचे और सड़क पर पडे युवकों को तत्काल सिविल अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। तीसरे घायल युवक को प्राथमिक इलाज देकर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया।
कोचिंग से पढ़कर गांव जा रहे थे
देहात थानाक्षेत्र के इटायल गांव निवासी 19 वर्षीय राघवेंद्र पुत्र जितेंद्र रावत, सूरज रावत और अमर सिंह बाइक पर सवार होकर कोचिंग से पढ़कर डबरा की ओर से इटायल गांव जा रहे थे तभी इटायल के पास तेज रफ्तार से आए रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक अमर सिंह पुत्र रामदीन लाल प्रजापति घायल हो गया है। जिसे गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है।
पुलिस तत्काल मौके पर नहीं पहुंची
मृतकों के परिजनों का कहना है कि घटना में दो युवकों की मौत हो गई और एक घायल है। जब हादसा हुआ तब सूचना दिए जाने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर नहीं पहुंची। जब पुलिस नहीं आई तो हम खुद उनको उठाकर सिविल अस्पताल लेकर आए हैं। स्वजनों ने क्षेत्रीय थाना प्रभारी पर पैसे लेकर अवैध रूप से ट्रैक्टर चलवाने के आरोप लगाए हैं।