Advertisment

प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत मिल रहे 52,000 रुपए, जानिए क्या है सच

प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत मिल रहे 52,000 रुपए, जानिए क्या है सच, 52,000 rupees are being received under Pradhan Mantri Nari Shakti Yojana, know what is the truth

author-image
Bansal News
प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत मिल रहे 52,000 रुपए, जानिए क्या है सच

नई दिल्ली। Pradhan Mantri Nari Shakti Yojana सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह की भ्रामक जानकारी और अफवाहें फैलती रहती हैं। जिनसे संबंधित जानकारी देते हुए पीआईबी द्वारा देश के नागरिकों के लिए सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है। ठीक इसी तरह एक YouTube चैनल के वीडियो में केंद्र सरकार द्वारा सभी महिलाओं को 'प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना' के तहत 52,000 रुपए की नकद धनराशि प्रदान किए जाने की खबर फैलाई जा रही है, जिसे पीआईबी ने परी तरह गलत बताया है। PIB ने जानकारी दी है कि यह वीडियो पूरी तरह फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।

Advertisment

यू-ट्यूब चैनलों पर की थी कार्रवाई

बता दें कि इसी साल जनवरी में ही सरकार ने छह यू-ट्यूब चैनलों के खिलाफ कार्रवाई की है, जो अपने लगभग 20 लाख सब्सक्राइबर को फर्जी खबरें फैलाते पाए गए थे। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की फैक्ट चेक इकाई ने जानकारी दी थी कि छह चैनल समन्वित तरीके से काम कर रहे थे और झूठी सूचना फैला रहे थे और उनके वीडियो को 51 करोड़ से अधिक बार देखा गया था।

बयान में कहा गया कि यूट्यूब चैनल चुनाव, उच्चतम न्यायालय और संसद की कार्यवाही और सरकार के कामकाज के बारे में फर्जी खबरें फैलाते पाये गए। कहा गया कि इन चैनल में – 5.57 लाख से अधिक सब्सक्राइबर वाला नेशन टीवी, 10.9 लाख सब्सक्राइबर वाला संवाद टीवी, सरोकार भारत (21,100), नेशन24 (25,400), स्वर्णिम भारत (6,070) और संवाद समाचार (3.48 लाख सब्सक्राइबर) शामिल थे।

Advertisment
know what is the truth Pradhan Mantri Nari Shakti Yojana
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें