Chhattisgarh News: बिलासपुर जिले के नेहरू नगर स्थित एक निजी दुकान में पीडीएस (PDS) का 52 बोरी चावल बरामद हुआ है। खाद्य विभाग ने जांच के बाद विवेक राइस ट्रेडिंग के संचालक के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस में FIR दर्ज कराई है। पीडीएस के चावल की हर महीने बड़ी मात्रा में हेराफेरी होती है, लेकिन खाद्य विभाग अफसर इसे पकड़ नहीं पाते या फिर नजरअंदाज कर देते हैं। शिकायत के बाद एसडीएम पीयूष तिवारी ने अचानक छापा मार कार्रवाई (Chhattisgarh News) की।
राजस्व और खाद्य अफसरों की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को विवेक राईस ट्रेडिंग, संजय तरण पुष्कर के सामने नेहरू नगर में सूचना के आधार पर छापा मार कार्रवाई की। शिकायत मिली थी कि विवेक राइस ट्रेडिंग के यहां पीडीएस के चावल की खरीद फरोख्त होती है। वहां 13 क्विंटल (52 बोरी) पीडीएस योजना के तहत बीपीएल श्रेणी यानी गरीबों को बांटने वाला फोर्टीफाइड मोटा चावल (Chhattisgarh News) मिला।
पीडीएस का चावल बेचने आए दो लोगों से पूछताछ
दुकान के प्रोपराइटर से पीडीएस के चावल के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन वह ना तो कोई जवाब दे पाया और ना ही बिल प्रस्तुत कर पाया। जांच के दौरान दो स्थानीय निवासी जो उक्त दुकान में पीडीएस योजना के तहत प्राप्त मोटा चावल बेचने आए थे, उनका बयान भी लिया (Chhattisgarh News) गया।
दुकानदार के खिलाफ एफआईआर
उस दुकान के प्रोपराइटर के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत खाद्य नियंत्रक बिलासपुर द्वारा थाना सिविल लाइन बिलासपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई।
राशन का चावल बेचने वालों पर भी कार्रवाई
खाद्य विभाग के सूत्रों ने आगाह किया है कि राशन का चावल अवैध तरीके से बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों के राशन कार्ड निरस्त किए जाएंगे। इस कार्रवाई में तहसीलदार बिलासपुर अतुल वैष्णव, अतिरिक्त तहसीलदार सिद्धि गबेल, खाद्य विभाग से सहायक खाद्य अधिकारी राजीव लोचन तिवारी, अजय मौर्य, खाद्य निरीक्षक धीरेंद्र कश्यप उपस्थित (Chhattisgarh News) थे।