Advertisment

Chhattisgarh News: बिलासपुर में पीडीएस के चावल की हेराफेरी, विवेक राइस ट्रेडिंग में 52 बोरी चावल जब्त, जानें पूरा मामला

Chhattisgarh News: बिलासपुर में पीडीएस के चावल की हेराफेरी, विवेक राइस ट्रेडिंग में 52 बोरी चावल जब्त, जानें पूरा मामला

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: बिलासपुर जिले के नेहरू नगर स्थित एक निजी दुकान में पीडीएस (PDS) का 52 बोरी चावल बरामद हुआ है। खाद्य विभाग ने जांच के बाद विवेक राइस ट्रेडिंग के संचालक के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस में FIR दर्ज कराई है। पीडीएस के चावल की हर महीने बड़ी मात्रा में हेराफेरी होती है, लेकिन खाद्य विभाग अफसर इसे पकड़ नहीं पाते या फिर नजरअंदाज कर देते हैं। शिकायत के बाद एसडीएम पीयूष तिवारी ने अचानक छापा मार कार्रवाई (Chhattisgarh News) की।

Advertisment

राजस्व और खाद्य अफसरों की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को विवेक राईस ट्रेडिंग, संजय तरण पुष्कर के सामने नेहरू नगर में सूचना के आधार पर छापा मार कार्रवाई की। शिकायत मिली थी कि विवेक राइस ट्रेडिंग के यहां पीडीएस के चावल की खरीद फरोख्त होती है। वहां 13 क्विंटल (52 बोरी) पीडीएस योजना के तहत बीपीएल श्रेणी यानी गरीबों को बांटने वाला फोर्टीफाइड मोटा चावल (Chhattisgarh News) मिला।

publive-image

पीडीएस का चावल बेचने आए दो लोगों से पूछताछ

दुकान के प्रोपराइटर से पीडीएस के चावल के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन वह ना तो कोई जवाब दे पाया और ना ही बिल प्रस्तुत कर पाया। जांच के दौरान दो स्थानीय निवासी जो उक्त दुकान में पीडीएस योजना के तहत प्राप्त मोटा चावल बेचने आए थे, उनका बयान भी लिया (Chhattisgarh News) गया।

दुकानदार के खिलाफ एफआईआर

उस दुकान के प्रोपराइटर के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत खाद्य नियंत्रक बिलासपुर द्वारा थाना सिविल लाइन बिलासपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई।

Advertisment

ये भी पढ़ेंछत्तीसगढ़ में दो रेल लाइनों को मंजूरी: बिजापुर तक दौड़ेगी विकास की ट्रेन, दूसरी रेल लाइन कोरबा से अंबिकापुर के बीच बिछाई जाएगी

राशन का चावल बेचने वालों पर भी कार्रवाई

खाद्य विभाग के सूत्रों ने आगाह किया है कि राशन का चावल अवैध तरीके से बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों के राशन कार्ड निरस्त किए जाएंगे। इस कार्रवाई में तहसीलदार बिलासपुर अतुल वैष्णव, अतिरिक्त तहसीलदार सिद्धि गबेल, खाद्य विभाग से सहायक खाद्य अधिकारी राजीव लोचन तिवारी, अजय मौर्य, खाद्य निरीक्षक धीरेंद्र कश्यप उपस्थित (Chhattisgarh News) थे।

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज bilaspur news बिलासपुर न्यूज़ PDS rice seized in Bilaspur 52 sacks of PDS rice seized in Bilaspur Bilaspur Food Department Vivek Rice Trading Bilaspur बिलासपुर में पीडीएस का चावल जब्त बिलासपुर में पीडीएस का 52 बोरी चावल जब्त बिलासपुर खाद्य विभाग विवेक राइस ट्रेडिंग बिलासपुर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें