/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/world-book-fair-2024-1.jpg)
World Book Fair 2024: एशिया का सबसे बड़ा पुस्तक मेला का आयोजन किया गया है. राजधानी में विश्व पुस्तक मेले की आज यानि 10 फरवरी से शुरुआत हो गयी है. यह विश्व पुस्तक मेला दिल्ली के प्रगति मैदान में 18 फरवरी तक चलेगा.
आज विश्व पुस्तक मेले का केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्ली विश्व पुस्तक मेले का उद्घाटन किया.
[caption id="" align="alignnone" width="2048"] Union Education Minister inaugurated World Book Fair[/caption]
विश्व पुस्तक मेले में मुख्य अतिथि के रूप में सऊदी अरब के सदस्य शामिल हुए.
विश्व पुस्तक मेले में 22 भाषाओं के साहित्य में लिखी हुई पुस्तकों को शामिल किया गया है.
इस बार विश्व पुस्तक मेले का आयोजन ‘बहुभाषी भारत एक जीवंत परंपरा’ (Multilingual India) की थीम पर किया गया है.
[caption id="" align="alignnone" width="4000"] Multilingual India[/caption]
इस बार किंगडम, फ्रांस, स्पेन, तुर्की, इटली, रूस, ताइवान, ईरान, यूनाइटेड अरब एमिरेट्स, ऑस्ट्रिया, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल सहित 40 देश के प्रतिनिधि, प्रकाशक पुस्तक मेले में शामिल हुए हैं.
इस मेले में बच्चों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. इस बार हॉल नंबर 3 में सिर्फ बच्चों से संबंधित किताबें और प्रकाशक शामिल होंगे.
[caption id="attachment_301076" align="alignnone" width="1000"]
World Book Fair 2024[/caption]
इस साल यह 51वां पुस्तक मेला दिल्ली के प्रगति मैदान हॉल नंबर 1 से लेकर 5 में आयोजित हो रहा है.
संबंधित खबर:
Reading Books: इस देश में सजा कम करवाने के लिए अपराधी पढ़ते हैं किताबें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें