Advertisment

ना उम्र की सीमा हो: भिंड के युवक से शादी करने आई ब्राजील की रोजी, गूगल ट्रांसलेटर की मदद से फेसबुक पर हुआ प्यार

Unique Love Story: भिंड के युवक से शादी करने आई ब्राजील की रोजी, गूगल ट्रांसलेटर की मदद से फेसबुक पर हुआ प्यार

author-image
Manya Jain
Unique Love Story

Unique Love Story

Unique Love Story: आपने गजल गायक जगजीत सिंह की फेमस गजल "ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन, जब कोई प्यार करे किसी से तो देखे केवल मन" सुनी होगी। लेकिन मध्य प्रदेश में यह गजल सही साबित हो गयी है।

Advertisment

दरअसल भिंड के रहने वाले 30 साल के युवक पवन गोयल के (Unique Love Story) प्यार में सात समंदर पार ब्राजील की रोजी नाइड शादी करने भारत आ गयी। इतना ही नही रोजी न केवल भारत आयी बल्कि भिंड आकर अपर कलेक्टर के न्यायलय में पवन से शादी के लिए आवेदन किया है।

गूगल ट्रांसलेटर ने बात-चीत की आसान

मध्यप्रदेश के भिंड के जमुना रोड नयापुरा में रहने वाला पवन गोयल अपने पिता की तीसरी संतान है। पवनरोजी गुजरात के कच्छ में प्राइवेट कंपनी में स्क्रित्य में काम करते हैं।

publive-image

एक साल पहले ब्राजील में रहने वाली 51 साल की रोजी नाइड (Brazilian woman marries bhind man) भारत में घूमने आई थी। जहां रोजी नाइड कच्छ पहुंची। कच्छ में रोजी नाइड की मुलाकात पवन गोयल से हुई। रोजी के वापस जाने के बाद दोनों की सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर दोनों की बात चीत होने लगी।

Advertisment

लेकिन दोनों के बीच भाषा को लेकर समस्या आ रही थी। इस समस्या को भी गूगल ट्रांसलेटर ने आसान बना दिया है। जिससे बात-चीत धीरे धीरे प्यार में बदल गयी।

ये भी पढ़ें: छठ पर होगी सरकारी छुट्टी: इस राज्य की मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर किया बड़ा ऐलान, एलजी ने लिखा था CM को पत्र

publive-image

परिवार ने स्वीकार किया रिश्ता

रोजी नाइट ब्राजील की निवासी हैं और उनका परिवार वहीं रहता है, जिसमें उनके पति और 32 वर्षीय बेटा भी शामिल हैं। हालांकि, वह अपने पति से अलग रहती हैं।

रोजी आठ अक्टूबर को भारत आईं, जहां दिल्ली एयरपोर्ट पर पवन ने उन्हें रिसीव किया और अपने घर ले आए। पवन के माता-पिता ने रोजी को अपने साथ रखा है, और रोजी उनके साथ रहकर बेहद खुश हैं।

उन्होंने गूगल ट्रांसलेट के जरिए बताया कि उनका पूरा नाम रोजी नाइट सिकेरा नैसिमेंटो मारियो यूनिश सिकेरा है। उनके परिवार और बेटे ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया है।

ये भी पढ़ें: चित्रकूट में सजा गधों का मेला: सलमान-शाहरुख से आगे निकला लॉरेंस बिश्नोई, गैंगस्टर की कीमत उड़ा देगी होश

Advertisment
Amazing Love Story latest news trending news weird news love story Brazilian woman love story Brazilian woman marries bhind man shocking love story
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें