Unique Love Story: आपने गजल गायक जगजीत सिंह की फेमस गजल “ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन, जब कोई प्यार करे किसी से तो देखे केवल मन” सुनी होगी। लेकिन मध्य प्रदेश में यह गजल सही साबित हो गयी है।
दरअसल भिंड के रहने वाले 30 साल के युवक पवन गोयल के (Unique Love Story) प्यार में सात समंदर पार ब्राजील की रोजी नाइड शादी करने भारत आ गयी। इतना ही नही रोजी न केवल भारत आयी बल्कि भिंड आकर अपर कलेक्टर के न्यायलय में पवन से शादी के लिए आवेदन किया है।
गूगल ट्रांसलेटर ने बात-चीत की आसान
मध्यप्रदेश के भिंड के जमुना रोड नयापुरा में रहने वाला पवन गोयल अपने पिता की तीसरी संतान है। पवनरोजी गुजरात के कच्छ में प्राइवेट कंपनी में स्क्रित्य में काम करते हैं।
एक साल पहले ब्राजील में रहने वाली 51 साल की रोजी नाइड (Brazilian woman marries bhind man) भारत में घूमने आई थी। जहां रोजी नाइड कच्छ पहुंची। कच्छ में रोजी नाइड की मुलाकात पवन गोयल से हुई। रोजी के वापस जाने के बाद दोनों की सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर दोनों की बात चीत होने लगी।
लेकिन दोनों के बीच भाषा को लेकर समस्या आ रही थी। इस समस्या को भी गूगल ट्रांसलेटर ने आसान बना दिया है। जिससे बात-चीत धीरे धीरे प्यार में बदल गयी।
ये भी पढ़ें: छठ पर होगी सरकारी छुट्टी: इस राज्य की मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर किया बड़ा ऐलान, एलजी ने लिखा था CM को पत्र