Advertisment

Khajuraho Dance Festival: 20 फरवरी से शुरू हो रहा है खजुराहो डांस फेस्टिवल, छटा बिखेरेंगी देशभर की नृत्यांगनाएं और कला समूह

Khajuraho Dance Festival: मध्य प्रदेश के खजुराहो में 50वां डांस फेस्टिवल की शुरुआत 20 फरवरी से हो रही है। यह 26 फरवरी तक चलेगा ।

author-image
Kalpana Madhu
Khajuraho Dance Festival: 20 फरवरी से शुरू हो रहा है खजुराहो डांस फेस्टिवल, छटा बिखेरेंगी देशभर की नृत्यांगनाएं और कला समूह

Khajuraho Dance Festival: मध्य प्रदेश के खजुराहो में 50वां डांस फेस्टिवल की शुरुआत 20 फरवरी से हो रही है। यह 26 फरवरी तक चलेगा। इस बार खजुराहो में समृद्ध संस्कृति और विरासत के साथ-साथ रोमांच भी भरपुर मिलेगा।

Advertisment

संस्कृति और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि देश की समृद्ध संस्कृति और विरासत के उत्सव की शुरुआत खजुराहो नृत्य महोत्सव के रूप में होने जा रहा है।

https://twitter.com/minculturemp/status/1758038274352845173?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1758038274352845173%7Ctwgr%5Efe61e4972a814da7f7fe9414537a95ef119acb6f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Flifestyle%2Ftravel-tourism-50th-khajuraho-dance-festival-starts-from-20th-february2024-23653789.html

महोत्सव में पहली बार लयशाला का आयोजन होगा। इसमें भारतीय नृत्य शैलियों के अपनी विधा के श्रेष्ठ गुरूओं के साथ शिष्यों का संगम और वर्कशॉप्स होंगे।

Advertisment

बता दें कि खजुराहो नृत्य समारोह में अब तक भारत की सभी प्रमुख शास्त्रीय नृत्य शैलियों जैसे भरतनाट्यम, ओडीसी, कथक, मोहिनीअट्टम, कुचिपुड़ी, कथकली, यक्षगान, मणिपुरी आदि के युवा और वरिष्ठ कलाकार अपनी कला की आभा बिखेर चुके हैं।

   पर्यटकों को एक्टिविटीज का भी मिलेगा मौका

https://twitter.com/i/status/1758053439441900004

खजुराहो डांस फेस्टिवल को देखने देश-विदेश से पर्यटक और कलाकार पहुंचते हैं। सांस्कृति कार्यक्रमों को देखने के अलावा पर्यटकों के लिए कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज भी मौजूद रहेंगी।

स्काई डाइविंग, कैम्पिंग, ट्रेल जॉय राइड, वाटर एडवेंचर, स्पीड बोट, बनाना राइड, शिकारा बाइड, ऱॉफ्टिंग, विलेज टूर, ई-बाइक टूर, रानेह फॉल टूर, दतला पहाड़, सेगवे टूर, खजुराहो नाइट टूर, फॉर्म टूर जैसी एक्टिविटीज की यहां व्यवस्था की जा रही है।

Advertisment

   सैलानियों को मिलेगा भरपूर रोमांच

Khajuraho Dance Festival 2022 Will Start From February 20, Governor  Mangubhai Patel Will Inaugurate, Will End On February 26 - Amar Ujala Hindi  News Live - खजुराहो डांस फेस्टीवल:20 से शुरू होकर

खजुराहो डांस फेस्टिवल में अब तक भारत की सभी प्रमुख शास्त्रीय नृत्य शैलियों जैसे भरतनाट्यम, ओडीसी, कथक, मोहिनीअटेम, कुचिपुड़ी, कथकली, यक्षगान, मणिपुरी आदि के कलाकार अपनी कला का जलवा विखेर चुके हैं।

हर साल डांस फेस्टिवल में कुछ न कुछ हटकर आयोजन किया जाता है। इस बार कथक कुंभ का आयोजन होगा, जिसमें 1500 से 2000 कलाकार विश्व रिकॉर्ड बनाने की भरपूर कोशिश करेंगे। इसके साथ ही आने वाले सैलानियों को भरपूर रोमांच भी देखने को मिलेगा।

स्काई डाइविंग, कैम्पिंग, ट्रेल जॉय राइड, वाटर एडवेंचर, स्पीड बोट, बनाना राइड, शिकारा बाइड, खजुराहो नाइट टूर, फॉर्म टूर जैसे प्रोग्राम भी आयोजित होंगे।

Advertisment

   1975 में हुई थी महोत्सव की शुरुआत

खजुराहो नृत्य समारोह 2023 का 20 फरवरी को होगा शुभारंभ - Indore Studio

खजूराहो डांस फेस्टिवल की शुरुआत 1975 में हुई थी।  तब से लेकर अब तक हर साल महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।  शास्त्रीय नृत्यों की प्रस्तुति ऐसी छटा बिखेरती है कि देखने वाले देखते ही रह जाते हैं।

1975 से अब तक उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी संस्कृति निदेशालय, मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मंत्री धमेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि ''खजुराहो डांस फेस्टिवल को शुरू करने का मकसद शास्त्रीय नृत्यों का संरक्षण ही नहीं बल्कि लोगों को इसकी अनुभूति कराने और कलाकारों को प्रोत्साहित करना है। ''

khajuraho dance festival khajuraho dance festival date khajuraho dance festival starts from february 20 lot of thrill in khajuraho minister dharmendra lodhi sky diving in khajuraho world record be made in kathak kumbh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें