/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Khajuraho-Dance-Festival.jpg)
Khajuraho Dance Festival: मध्य प्रदेश के खजुराहो में 50वां डांस फेस्टिवल की शुरुआत 20 फरवरी से हो रही है। यह 26 फरवरी तक चलेगा। इस बार खजुराहो में समृद्ध संस्कृति और विरासत के साथ-साथ रोमांच भी भरपुर मिलेगा।
संस्कृति और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि देश की समृद्ध संस्कृति और विरासत के उत्सव की शुरुआत खजुराहो नृत्य महोत्सव के रूप में होने जा रहा है।
https://twitter.com/minculturemp/status/1758038274352845173?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1758038274352845173%7Ctwgr%5Efe61e4972a814da7f7fe9414537a95ef119acb6f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Flifestyle%2Ftravel-tourism-50th-khajuraho-dance-festival-starts-from-20th-february2024-23653789.html
महोत्सव में पहली बार लयशाला का आयोजन होगा। इसमें भारतीय नृत्य शैलियों के अपनी विधा के श्रेष्ठ गुरूओं के साथ शिष्यों का संगम और वर्कशॉप्स होंगे।
बता दें कि खजुराहो नृत्य समारोह में अब तक भारत की सभी प्रमुख शास्त्रीय नृत्य शैलियों जैसे भरतनाट्यम, ओडीसी, कथक, मोहिनीअट्टम, कुचिपुड़ी, कथकली, यक्षगान, मणिपुरी आदि के युवा और वरिष्ठ कलाकार अपनी कला की आभा बिखेर चुके हैं।
पर्यटकों को एक्टिविटीज का भी मिलेगा मौका
https://twitter.com/i/status/1758053439441900004
खजुराहो डांस फेस्टिवल को देखने देश-विदेश से पर्यटक और कलाकार पहुंचते हैं। सांस्कृति कार्यक्रमों को देखने के अलावा पर्यटकों के लिए कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज भी मौजूद रहेंगी।
स्काई डाइविंग, कैम्पिंग, ट्रेल जॉय राइड, वाटर एडवेंचर, स्पीड बोट, बनाना राइड, शिकारा बाइड, ऱॉफ्टिंग, विलेज टूर, ई-बाइक टूर, रानेह फॉल टूर, दतला पहाड़, सेगवे टूर, खजुराहो नाइट टूर, फॉर्म टूर जैसी एक्टिविटीज की यहां व्यवस्था की जा रही है।
सैलानियों को मिलेगा भरपूर रोमांच

खजुराहो डांस फेस्टिवल में अब तक भारत की सभी प्रमुख शास्त्रीय नृत्य शैलियों जैसे भरतनाट्यम, ओडीसी, कथक, मोहिनीअटेम, कुचिपुड़ी, कथकली, यक्षगान, मणिपुरी आदि के कलाकार अपनी कला का जलवा विखेर चुके हैं।
हर साल डांस फेस्टिवल में कुछ न कुछ हटकर आयोजन किया जाता है। इस बार कथक कुंभ का आयोजन होगा, जिसमें 1500 से 2000 कलाकार विश्व रिकॉर्ड बनाने की भरपूर कोशिश करेंगे। इसके साथ ही आने वाले सैलानियों को भरपूर रोमांच भी देखने को मिलेगा।
स्काई डाइविंग, कैम्पिंग, ट्रेल जॉय राइड, वाटर एडवेंचर, स्पीड बोट, बनाना राइड, शिकारा बाइड, खजुराहो नाइट टूर, फॉर्म टूर जैसे प्रोग्राम भी आयोजित होंगे।
1975 में हुई थी महोत्सव की शुरुआत
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/eventdetail7_edited.jpg)
खजूराहो डांस फेस्टिवल की शुरुआत 1975 में हुई थी। तब से लेकर अब तक हर साल महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। शास्त्रीय नृत्यों की प्रस्तुति ऐसी छटा बिखेरती है कि देखने वाले देखते ही रह जाते हैं।
1975 से अब तक उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी संस्कृति निदेशालय, मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मंत्री धमेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि ''खजुराहो डांस फेस्टिवल को शुरू करने का मकसद शास्त्रीय नृत्यों का संरक्षण ही नहीं बल्कि लोगों को इसकी अनुभूति कराने और कलाकारों को प्रोत्साहित करना है। ''
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें