हाइलाइट्स
-
बाजार में असली जैसा 500 का नकली नोट आया
-
गृह मंत्रालय ने नकली नोट पर हाई अलर्ट जारी किय
-
‘RESERVE’ में ‘E’ की जगह ‘A’ लिखा है नकली नोट में
500 Rupye ka Nakli Note: देशभर के बाजारों में इन दिनों 500 रुपये के नकली नोटों की बाढ़ ने आम जनता और सरकार दोनों की नींद उड़ा दी है। नकली नोट इतनी बारीकी से बनाए गए हैं कि इन्हें असली से अलग करना आम आदमी के लिए बेहद मुश्किल हो गया है। गृह मंत्रालय ने इस गंभीर खतरे को देखते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया है और नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।
नकली नोटों की पहचान कैसे करें?

इन नकली नोटों (500 ka Nakli Note) में सबसे बड़ा सुराग है एक छोटी सी वर्तनी की गलती, जिसे ध्यान से देखने पर ही पहचाना जा सकता है। नकली नोटों में ‘RESERVE BANK OF INDIA’ की स्पेलिंग में ‘RESERVE’ शब्द में ‘E’ की जगह ‘A’ छपा है, यानी लिखा है – ‘RASARVE BANK OF INDIA’। ये त्रुटि बेहद बारीक है, जो पहली नजर में नहीं पकड़ में आती, मगर यही असली-नकली का सबसे बड़ा अंतर बन गई है।
क्या है नकली नोटों का खतरा?
गृह मंत्रालय ने राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI), वित्तीय खुफिया इकाई (FIU), CBI, NIA और SEBI जैसी प्रमुख एजेंसियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इन एजेंसियों को नकली नोटों के प्रोडक्शन से लेकर उनके डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क तक की गहन जांच करने को कहा गया है। साथ ही बैंकों को भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने स्टाफ को नकली नोट पहचानने की ट्रेनिंग दें और आम जनता को जागरूक करें।
दुर्ग में नकली नोट खपाने की फिराक में था युवक

इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ (500 Rupee Fake Note Case) के दुर्ग जिले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो दुकानदारों को चकमा देकर नकली नोट खपाने की फिराक में था। आरोपी के पास से 500 रुपये के 18 और 200 रुपये के 11 नकली नोट बरामद किए गए हैं। मामला तब उजागर हुआ जब भिलाई-चरोदा के एक दुकानदार को नोट पर शक हुआ और उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और अब उससे पूछताछ की जा रही है कि वह अकेला था या किसी गिरोह का हिस्सा है।
ये भी पढ़ें : MP में कोयले पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 10 से अधिक खदानें सील कर 30 टन अवैध कोयला हुआ जब्त, तीन माफिया गिरफ्तार
नकली नोट अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा खतरा
इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी छोटे दुकानदारों को निशाना बना रहा था, जो आमतौर पर नोट (500 ka Nakli Note) को गहराई से नहीं देखते। नकली नोटों की यह खेप सिर्फ ठगी या आर्थिक नुकसान तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे आतंकी फंडिंग और काले धन के मामलों की भी आशंका जताई जा रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक इन नोटों की मौजूदगी अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा खतरा बन सकती है।
सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे नकदी लेन-देन करते समय सतर्क रहें और विशेष रूप से 500 रुपये के नोटों को ध्यान से जांचें। अगर किसी को कोई संदिग्ध नोट मिले, तो तुरंत नजदीकी बैंक या पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करें। नोट में सुरक्षा धागा, वॉटरमार्क, माइक्रो-लेटरिंग और UV चेक जैसे फीचर्स भी जांचे जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें : CG School Summer Vacation: छत्तीसगढ़ में पारा 45 डिग्री पार, स्कूल एसोसिएशन ने गर्मी की छुट्टी के लिए CM को लिखा पत्र