Advertisment

50 years of Bangladesh: 'विजय दिवस' समारोह में शामिल होने ढाका पहुंचे राष्ट्रपति, गर्मजोशी से हुआ स्वागत

50 years of Bangladesh: ‘विजय दिवस’ समारोह में शामिल होने ढाका पहुंचे राष्ट्रपति, गर्मजोशी से हुआ स्वागत 50 years of Bangladesh: President arrives in Dhaka to attend 'Vijay Diwas' celebrations, warm welcome

author-image
Bansal News
50 years of Bangladesh: 'विजय दिवस' समारोह में शामिल होने ढाका पहुंचे राष्ट्रपति, गर्मजोशी से हुआ स्वागत

ढाका। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बुधवार को ढाका पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति अपने समकक्ष के साथ बातचीत करेंगे और 1971 में पाकिस्तान से बांग्लादेश की आजादी के स्वर्ण जयंती समारोह 50 years of Bangladesh में भाग लेंगे।कोविंद के आगमन पर 21 तोपों की सलामी दी गई। कोविंद अपनी पत्नी सविता कोविंद और बेटी स्वाति कोविंद सहित एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ एयर इंडिया वन की विशेष उड़ान से ढाका पहुंचे।

Advertisment

बांग्लादेश के राष्ट्रपति एम. अब्दुल हमीद ने अपनी पत्नी रशीदा खानम के साथ ढाका के हजरत शाह जलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोविंद की अगवानी की। कोविंद की अगवानी के लिए कई वरिष्ठ मंत्री असैन्य और सैन्य अधिकारियों के साथ हवाई अड्डे पर मौजूद थे। बांग्लादेश की थल सेना, नौसेना और वायु सेना के जवानों ने उन्हें हवाई अड्डे पर स्वागत समारोह के तहत सलामी गारद दी, जहां से राष्ट्रपति कोविंद एक काफिले में राजधानी के बाहरी इलाके सावर में राष्ट्रीय स्मारक तक गए।

कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद से राष्ट्रपति कोविंद की यह पहली विदेश यात्रा है। वह यहां बांग्लादेश के 50वें विजय दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। घनिष्ठ संबंधों को प्रदर्शित करते हुए भारत 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की 50वीं वर्षगांठ की याद में कई कार्यक्रमों का आयोजन भी कर रहा है। इसी युद्ध के बाद बांग्लादेश अस्तित्व में आया था।

Advertisment

बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. एके अब्दुल मोमिन ने मंगलवार को यहां डिजिटल तरीके से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति कोविंद की यात्रा को ‘‘औपचारिक’’ बताया, लेकिन इस बात पर भी जोर दिया कि उनके दौरे के तहत द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े सभी मुद्दों की समीक्षा किए जाने की उम्मीद है। मोमिन ने कहा था, ‘‘राष्ट्रपति कोविंद 15-17 दिसंबर को बांग्लादेश के राष्ट्रपति एम अब्दुल हमीद के निमंत्रण पर बांग्लादेश की यात्रा करेंगे, जो दोनों पड़ोसी देशों के बीच अच्छे संबंधों का एक विशिष्ट संकेत है।’’

राष्ट्रपति कोविंद बांग्लादेश के नौ महीने लंबे 1971 के मुक्ति संग्राम के शहीदों की याद में माल्यार्पण करेंगे, एक पौधा लगाएंगे और आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर करेंगे। इसके बाद कोविंद का बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान को श्रद्धांजलि देने के लिए राजधानी के धनमंडी इलाके में बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान स्मारक संग्रहालय जाने का कार्यक्रम है।

दोपहर में कोविंद की प्रधानमंत्री शेख हसीना और विदेश मंत्री से शिष्टाचार भेंट भी होगी। यात्रा के दूसरे दिन राष्ट्रपति कोविंद बांग्लादेश के विजय दिवस की स्वर्ण जयंती के अवसर पर 16 दिसंबर को राष्ट्रीय परेड ग्राउंड में ‘‘गेस्ट ऑफ ऑनर’’ के रूप में शामिल होंगे।

Advertisment

Bangladesh Ramnath Kovind president ramnath kovind president ram nath kovind ram nath kovind President Kovind RAM Nath Kovind President President of India president kovind president of india kovind presidents house ram nath kovind modi ram nath kovind salary who is ramnath kovind 50 years anniversary bangladesh 50 years of Bangladesh 50 years of bangladesh independence 50 years of bangladesh logo 50 years of bangladesh paragraph 50 years of bangladesh short paragraph 50 years of bangladesh war of independence 50 years of Bangladesh: President arrives in Dhaka to attend 'Vijay Diwas' celebrations 50 years of india's 1971 triumph 50 years of rising bangladesh 50 years of rising bangladesh reaction 50 years the story of rising bangladesh bangladesh 50 years bangladesh president kovind biography of ramnath kovind hindi development of bangladesh people of bangladesh president kovind in bangladesh president kovind leaves for bangladesh president kovind to visit bangladesh president ram nath kovind bangladesh visit president ram nath kovind to visit bangladesh ram nath kovind leaved for bangladesh warm welcome
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें