भोपाल। राज्य सरकार ने लोक निर्माण विभाग50 PWD engineer transfer (PWD) के 50 इंजीनियरों के तबादले कर दिए हैं, जिसमें 12 कार्यपालन और 38 सहायक यंत्री शामिल हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी सूची के मुताबिक राजगढ़ में पदस्थ कार्यपालन यंत्री एसएस वर्मा को मंत्रालय में अवर सचिव बनाया गया है, जबकि सूची में अधिकांश सहायक यंत्री ऐसे हैं, जिनका तबादला किया गया है, लेकिन उनके पास कार्यपालन यंत्री का प्रभार पहले की तरह रखा गया है।
सिंधिया ने किया रैंप वॉक: फैशन शो में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कदम मिलाते नजर आए सुकांत मजूमदार
Jyotiraditya Scindia Ramp Walk: दिल्ली के भारत मंडपम में अष्टलक्ष्मी महोत्सव फैशन शो में लोग रैंप वॉक पर कुछ हस्तियों...