हाइलाइट्स
-
भारत पर 27 अगस्त से लगेगा 50 प्रतिशत टैरिफ
-
अमेरिका में महंगे होंगे इंडियन प्रोडक्ट्स
-
भारतीय समयानुसार 9:30 बजे से लागू होगा 50% टैरिफ
India 50 Percent Tariff: भारत पर अमेरिका 27 अगस्त को रात 12 बजकर 1 मिनट से 50 प्रतिशत टैरिफ लागू कर देगा। जब अमेरिका में 12 बजकर 1 मिनट होगा। तब भारत में सुबह के 9 बजकर 30 मिनट हो रहे होंगे। मौजूदा 25 प्रतिशत टैरिफ के साथ 25 प्रतिशत टैरिफ मिलाकर 50 प्रतिशत टैरिफ अमेरिका भारत से वसूल करेगा। नतीजा ये होगा कि अमेरिका में भारतीय प्रोडक्ट्स काफी महंगे हो जाएंगे।
अमेरिका ने भारत को थमाया नोटिस
अमेरिका ने ऑफिशियली भारत के सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। अमेरिकन Department of Homeland Security ने इसे लेकर भारत को एक नोटिस भेजा है। नोटिस में लिखा है कि अमेरिका 27 अगस्त को रात 12 बजकर 1 मिनट (स्थानीय समयानुसार) से भारत के सामानों पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा। ये मौजूदा 25 प्रतिशत टैरिफ को मिलाकर कुल 50 प्रतिशत हो जाएगा।
क्यों लगा अतिरिक्त टैरिफ ?
नोटिस में ये भी लिखा है कि भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ इसलिए लगाया गया है क्योंकि भारत ने रूस से कच्चे तेल की खरीद जारी रखी है जो अमेरिका के लिए खतरा है।
इन चीजों पर पड़ेगा असर
भारत के कपड़ों पर अमेरिका में पहले 9% टैरिफ लगता था, जो अब 50% टैरिफ के बाद 59% हो जाएगा। रेडीमेड कपड़ों पर 13.9% टैरिफ लगता था, जो अब 63.9% हो जाएगा।
टेक्सटाइल सेक्टर में भारत के सबसे ज्यादा साढ़े 4 करोड़ लोग काम करते हैं। ये लेबर इंटेंसिव सेक्टर है, जिससे 5 से 7% लेबर के रोजगार पर असर पड़ सकता है। तमिलनाडु के तिरुपुर, गुजरात के सूरत, पंजाब के लुधियाना और मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में कपड़ा मिलों पर ज्यादा असर पड़ सकता है।
भारत अमेरिका को स्टील, एल्युमिनियम और कॉपर निर्यात करता है। इन पर पहले 1.7% टैरिफ लगता था, लेकिन अब 51.7% टैरिफ लगेगा। इस क्षेत्र में भी 55 लाख से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं।
फर्नीचर, बेडिंग और मैट्रेस पर पहले 2.3% टैरिफ लगता था, लेकिन अब 52.3% टैरिफ लगेगा। इस सेक्टर में 48 लाख कर्मचारी काम करते हैं।
पहले भारत से आने वाले झींगों पर अमेरिका कोई टैक्स नहीं लगाता था। अब इन पर भी 50% टैरिफ लगेगा। भारत में 15 लाख किसान झींगों का व्यापार करते हैं।
भारतीय हीरे, सोने और इससे जुड़े बाकी सामानों पर अमेरिका में 2.1% टैरिफ लगता था, लेकिन अब 52% टैरिफ लगेगा। इस सेक्टर में 50 लाख कर्मचारी काम करते हैं।
भारतीय मशीनरी और मैकेनिकल Appliances पर 1.3 प्रतिशत टैरिफ लगता था, अब इसकी दर 51.3% हो जाएगी।
ये चीजें 50 प्रतिशत टैरिफ के दायरे से बाहर
अमेरिका में पहले गाड़ियों और उनके Spare Parts पर 1% टैरिफ लगता था। अभी इस पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगेगा, कुल 26% टैरिफ। अभी इस पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लागू नहीं हुआ है। स्मार्टफोन और भारतीय दवाइयों को भी 50% टैरिफ से बाहर रखा है।
अमेरिका में मंहगे होंगे इंडियन प्रोडक्ट्स
अमेरिका की लगाई टैरिफ की नई दर पर Federation of Indian Export Organisations ने चिंता जताई है। संस्था का कहना है कि अमेरिका अब तक भारत का सबसे बड़ा एक्सपोर्ट पार्टनर रहा है। हम अपने निर्यात का सबसे ज्यादा 18% सामान अमेरिका भेजते हैं। ऐसे में अमेरिकी बाजार में भारतीय सामान बहुत महंगा हो जाएगा। अमेरिका के बाजार दूसरे देशों से सस्ता सामान ले लेंगे।
FIEO की सरकार से मांग
अमेरिका के टैरिफ के असर को कम करने के लिए सरकार से कुछ मांगें की हैं। FIEO का कहना है कि छोटे व्यापारियों और लघु उद्योग को तुरंत आर्थिक मदद दी जाए। प्रभावित कंपनियों को बिना गारंटी वाले लोन दिए जाएं। नए देशों के साथ जल्द से जल्द फ्री ट्रेड एग्रीमेंट किए जाएं। खासकर यूरोपीय यूनियन, ओमान, चिली, पेरू, अफ्रीका और लैटिन अमेरिकी देशों के साथ ऐसे समझौते हों जिससे भारत अमेरिका जाने वाले अपने सामान को इन देशों के बाजार में भेज सकें।
Business Idea: नौकरी छोड़िए! अब सिर्फ 5000 रुपये में शुरू करें ये छोटे बिजनेस, हर महीने कमाएं लाखों
Low Cost High Profit Business Idea: आज के दौर में लोग स्थायी नौकरी (Jobs) के बजाय खुद का बिजनेस (Own Business Idea) शुरू करने को लेकर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। वजह साफ है- नौकरी में सीमित सैलरी और तनाव, जबकि बिजनेस में स्वतंत्रता और असीमित कमाई का अवसर। अच्छी खबर यह है कि ऐसे कई कम निवेश वाले बिजनेस आइडिया (Low Investment Business Ideas) मौजूद हैं जिन्हें सिर्फ 5000 रुपये से भी शुरू किया जा सकता है और महीने-दर-महीने अच्छी कमाई (Passive Income) की जा सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…