Advertisment

MP News: मध्य प्रदेश के 50% सरकारी नर्सिंग कॉलेज सीबीआई जांच में अनफिट, सरकार ने बदले नियम

MP News: मध्य प्रदेश के 50% सरकारी नर्सिंग कॉलेज सीबीआई जांच में अनफिट, सरकार ने बदले नियम, पढ़ें पूरी खबर

author-image
Agnesh Parashar
MP News: मध्य प्रदेश के 50% सरकारी नर्सिंग कॉलेज सीबीआई जांच में अनफिट, सरकार ने बदले नियम

हाइलाइट्स

  • आनन-फानन में सरकार ने बदले नियम
  • नए नियमों में नर्सिंग कॉलेज का भवन 23 हज़ार के स्थान पर 8 हज़ार वर्गफीट होगा
  • देश में मध्यप्रदेश इकलौता राज्य जिसने प्रावधानों को इतना आसान बनाया
Advertisment

जबलपुर। MP News: प्रदेश में हुए बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज मान्यता फर्जीवाड़े में हाइकोर्ट ने शुक्रवार को उन सभी 308 नर्सिंग कॉलेज की सूची जारी की है जिनकी सीबीआई ने जांच की गई थी 308 नर्सिंग कॉलेजों के नाम के सम्मुख सूटेबल, डिफिशिएंट और अनसूटेबल की कैटेगरी भी दर्शाई गई है, सीबीआई की इस रिपोर्ट के बाद मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित नर्सिंग कॉलेज भी मानको में सही साबित नहीं हुए हैं, सीबीआई रिपोर्ट से यह भी साबित हो गया है कि मध्य प्रदेश में 308 नर्सिंग कॉलेज में से मात्र 169 नर्सिंग कॉलेज ही मानकों के अनुसार चल रहे थे।

इसके अलावा सरकार ने हाई कोर्ट से सत्र 2024-25 की मान्यता की प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति मांगी थी कोर्ट ने वह भी अनुमति सरकार को दी है।

    नर्सिंग कॉलेज के ये होंगे नए नियम

सीबीआई रिपोर्ट में सरकारी नर्सिंग कॉलेजों की सच्चाई बाहर आते ही सरकार ने आनन-फानन में कल ही नर्सिंग शिक्षण संस्था मान्यता के नियमों में संशोधन करते हुए 2024 के नए नियम बना दिए हैं जिसके अनुसार अब पहले जिस नर्सिंग कॉलेज को खोलने के लिए 23000 वर्गफीट की बिल्डिंग की आवश्यकता होती थी अब इस नर्सिंग कॉलेज को खोलने के लिए 8000 वर्ग फीट बिल्डिंग की आवश्यकता होगी।

Advertisment

    अपेक्स संस्था के नियमों को किया दरकिनार

सरकार ने ये नियम नर्सिंग पाठ्यक्रमों को रेगुलेट करने वाली अपेक्स संस्था इंडियन नर्सिंग काउंसिल के प्रावधानों के भी विपरीत बनाये है। जिसके फलस्वरूप पिछले 2 सालों की कड़ी मशक्कत के बाद और सीबीआई जांच के बाद जो कॉलेज गड़बड़ पाए गए थे और बंद किए जा रहे हैं वे सरकार के नए नियमों के बाद अगले सत्र में नए सिरे से फिर मान्यता पाने में अब सफल हो जाएंगे।

    लॉ स्टूडेंट्स एसोसियेशन ने कहा- नियमों को देंगे चुनौती

हालांकि याचिकाकर्ता लॉ स्टूडेंट्स एसोसियेशन ने इन नियमों को भी हाईकोर्ट में चुनौती देने की बात कही है, लेकिन सरकार के इस कदम से एक बात साफ है कि सरकार अपात्र नर्सिंग कॉलेजों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें