/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/bird-1.jpg)
जयपुर। राजस्थान में पक्षियों के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए 50 पक्षीघर बनाए जाएंगे जिसके लिए 43.50 करोड़ रूपए का अतिरिक्त बजट मंजूर किया गया है।
एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में 50 पक्षीघरों के निर्माण के लिए 43.50 करोड़ रूपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है। ये पक्षीघर 33 लवकुश वाटिकाओं तथा 17 अन्य स्थानों पर बनाए जाएंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/bird1-859x540.jpg)
बयान के अनुसार ये पक्षीघर उदयपुर के गुलाब बाग के पक्षीघर की तर्ज पर बनेंगे। उनके निर्माण, पक्षियों के लिए भोजन एवं विदेशी पक्षियों के क्रय पर प्रति पक्षीघर 87 लाख रूपए का व्यय होगा।
इस प्रकार कुल 43.50 करोड़ रूपए व्यय किए जाएंगे। इसी राशि में से एक-एक लाख रुपए से पक्षीघरों में कोकटियल (ऑस्ट्रेलियाई बर्ड), लवबर्ड तोता, बजरिगर (बुग्गी तोता), गिनी फाउल (चकोर मुर्गा) आदि पक्षी खरीदे जाएंगे।
बयान के अनुसार इस फैसले से राज्य में पक्षियों को संरक्षण मिलने के साथ ही बीमार, असहाय एवं घायल पक्षियों का उपचार एवं संवर्धन किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने 2023-24 के बजट में 50 पक्षीघरों के निर्माण की घोषणा की थी।
ये भी पढ़ें:
Durga News: पिता की हरकत से तार-तार हुए रिश्ते, पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने भेजा जेल
OnePlus 12 Smartphone: इस साल के अंत तक अबतक का सबसे शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करेगा वनप्लस
Jawan New Poster: किंग खान ने फैंस के लिए रखा #AskSRK का छोटा सा सेशन, कर दिया अपना लुक शेयर
Dhature Ka Fool: ज्योतिष में क्या है धतूरे के फूल का महत्व, शिवजी को चढ़ाने के बाद क्या करना चाहिए
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें