Advertisment

Jaisalmer Incident: बात करते-करते अचानक जमीन में समा गए 5 युवक, आई हल्की चोट

जैसलमेर से सामने आया है जहां पर देखते ही देखते 5 युवक जमीन में समा गए, जिन्हे इन हादसे में मामूली चोट आई है।

author-image
Bansal news
Jaisalmer Incident: बात करते-करते अचानक जमीन में समा गए 5 युवक, आई हल्की चोट

राजस्थान। यह खबर राज्य के जैसलमेर से सामने आया है जहां पर देखते ही देखते 5 युवक जमीन में समा गए, जिन्हे इन हादसे में मामूली चोट आई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisment

जानें क्या है खबर

आपको बताते चलें तो, यह मामला राजस्थान के जैसलमेर से सामने आया है जहां पर रेलवे स्टेशन से आगे बाबा बावड़ी में मुख्य सड़क पर श्रवण चौधरी की टायर पंचर की दुकान है। दुकान के बाहर से ही पुराना बरसाती नाला गुजरता है। नाले को ऊपर से पत्थर की पट्टियों से ढका गया है। फिलहाल नाला सूखा है। दुकानदार के साथ दो युवक काम कर रहे थे। इस दौरान ही बोलेरो सवार दो युवक गाड़ी का पंचर सही करवाने आए। एक युवक बैठककर पंचर निकालने लगा। बाकी के चार लोग खड़े होकर बात कर रहे थे। उस दौरान अचानक नाले की पट्टी टूट गई। जिसके चलते ही पांचो युवक नाले में जा धंसे साथ ही उनके ऊपर बाइक भी गिर गई थी। बताया जा रहा है कि, युवक खुद ही नाले से बाहर आए और बाइक को निकाला।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें