Advertisment

दुनिया‌ के पहले "Cyber Truck" के लिए 5 साल की वेटिंग, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप ?

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने आखिरकार अपनी धमाकेदार इलेक्ट्रिक पिकअप 'साइबर ट्रक' की सबसे पहली डिलीवरी की शुरुआत अमेरिका से कर दी है.

author-image
Bansal news
दुनिया‌ के पहले

Tesla Cybertruck: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने आखिरकार अपनी धमाकेदार इलेक्ट्रिक पिकअप 'साइबर ट्रक' की सबसे पहली डिलीवरी की शुरुआत अमेरिका से कर दी है.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक इस अल्ट्रा लग्जरी पिकअप ट्रक की 10 डिलीवरी खुद एलन मस्क द्वारा की गई है. इस अल्ट्रा लग्जरी पिकअप ट्रक की शुरूआती कीमत 50.85 लाख रुपए निर्धारित की गई है.

ये मिलेंगे फीचर्स

यह अल्ट्रा लग्जरी पिकअप ट्रक एक बार फुल चार्ज करने पर यह 548 किमी का रेंज प्रदान करेगी। यह ट्रक 4,990 किलो वजन  ले जाने में सक्षम है.

साथ ही इस ट्रक में  0.45 कैलिबर की गोलियां झेल सकने बुलेटप्रूफ सिस्टम दिया गया है।

Advertisment

बात करें साइबर ट्रक की रफ़्तार की तो यह ट्रक 96.6 किमी की रफ्तार सिर्फ 2.6 सेकंड में पूरा कर लेगा। टेस्ला के साइबरट्रक की बॉडी अल्ट्रा-हार्ड 30एक्स कोल्ड रोल्ड स्टेनलेस स्टील से तैयार किया गया है।

संबधित खबर:

 Elon Musk X App: सभी X यूजर्स को करनी पड़ सकती है अपनी जेब ढ़ीली, मस्क ने किया बड़ा खुलासा

बता दें अन्य टेस्ला मॉडलों की तरह साइबरट्रक में भी इंजन की जगह बोनट के नीचे एक स्टोरेज दिया जा रहा है। इसका डैशबोर्ड लेआउट अन्य टेस्ला मॉडल्स की तरह सिंपल है। डैशबोर्ड के सेंटर में 18.5 इंच की बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले भी है।

Advertisment

 2019 में पेश किया गया था ट्रक का मॉडल

इस नए साइबर ट्रक के बारे में टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने कहा था कि टेस्ला कंपनी मैक्सिमम कैपेसिटी के साथ सायबरट्रक की प्रतिवर्ष 3.75 लाख यूनिट तैयार करेगी।

लेकिन कई लोगों को इसे खरीदने के लिए इंतज़ार करना होगा क्योंकि इस साइबर ट्रक को ऑर्डर करने वाले नए खरीदारों को डिलीवरी के लिए 5 साल का इंतजार करना   होगा।

बता दें टेस्ला द्वारा साइबर ट्रक का मॉडल 2019 में पेश किया गया था। उस समय इस ट्रक की कीमत 33 लाख रुपए निर्धारित की गई थी। इसे अब तक करीब 19 लाख ग्राहकों द्वारा बुक किया गया है। लेकिन अब इसकी कीमत 50 लाख रुपए हो गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें 

Delhi Spicejet News: उड़ान में देरी होने पर यात्रियों ने मचाया बवाल, सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो

MP Weather Update: अलनीनो-जलवायु परिवर्तन ने बदला सर्दी का पैटर्न, IMD ने जारी किया तीन महीने का पूर्वानुमान

Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक को महत्वपूर्ण कार्यों को निपटाने में तेजी आएगी, जानें अपना राशिफल

Aaj Ka Panchang 02 December 2023: जानिए मार्गशीर्ष (माघ) माह की पंचमी का राहूकाल, शुभकाल और गुलिक काल

India Weather Alert: भारत के इन राज्यों में बारिश का यलो अलर्ट जारी, हिमाचल में जमकर बर्फबारी के हालात

Cybertruck Delivery Cybertruck Features Electric Adventure Tesla Innovation Tesla Revolution
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें