Kota: राजस्थान के कोटा में छात्रों के आत्महत्या करना का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जहां पिछले दिनों ही छात्र के सुसाइड की खबर सामने आई थी वहीं अब एक बार फिर से कोटा में एक छात्र ने सुसाइड कर लिया है। राजस्थान के कोटा में NEET की कोचिंग ले रहे 15 साल के एक छात्र ने पंखे से लटक जान दे दी है। बता दें कि कोचिंग हब कोटा में पिछले चार दिनों में संदिग्ध आत्महत्या का यह दूसरा मामला है ।
बुलंदशहर का रहना वाला था छात्र
बता दें कि आत्महत्या करने वाले छात्र का नाम धनेश कुमार शर्मा है। 11 वीं क्लास में पढ़ने वाला धनेश उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा का रहने वाला था। बता दें कि राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) की तैयारी करने के लिए 1 महीने पहले ही वह कोटा आया था। कोटा आकर उसने एक कोचिंग सेंटर में अपना दाखिला कराया था।
यह भी पढ़ें… MP में सरकारी स्कूल के छात्रों को MBBS और BDS में प्रवेश लेने पर मिलेगा 5% आरक्षण, आदेश जारी
जानकारी के मुताबिक, छात्र ने बुधवार, 10 मई की रात को खाना खाकर 110 नंबर के अपने कमरे में चला गया। रात को उसके माता पिता ने उसे बार-बार फोन किया लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया जिससे वे परेशान हो गए। उन्होंने कोटा में रहने वाले अपने ही शहर के एक लड़के से अपने बेटे का हाल जानने के लिए कहा।
पंखे से लटकता मिला धनेश
गुरूवार की सुबह जब उसके माता पिता परिचित लड़के ने हॉस्टल वार्डन के सात मिलकर कमरे का ताला तोड़वाया तो धनेश पंखे से लटकता मिला। पुलिस के मुताबिक, उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि घर की याद और पढ़ाई में डिप्रेशन की वजह से उसने ऐसा बड़ा कदम उठाया। हालांकि, पुलिस ने मौत की असल वजह जानने के लिए जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, छात्र का शव मुर्दाघर में रखवा दिया गया है और उसके माता-पिता के आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। इससे पहले सोमवार, 8 मई को भी बेंगलुरु के रहने वाले 22 साल के मोहम्मद नसीद ने इस साल नीट-यूजी परीक्षा देने के बाद एक बहुमंजिला इमारत की दसवीं मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गयी थी।
यह भी पढ़ें… Cheapest Smartphone: खत्म हुआ इंतजार, लॉन्च होने जा रहा सबसे सस्ता स्मार्टफोन
इस साल इतने छात्रों ने ली अपनी जान
इस साल अब तक कोटा के अलग-अलग कोचिंग सेंटरों में पढ़ने वाले कम से कम सात छात्रों की मौत आत्महत्या से मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार पिछले साल कोचिंग हब में 15 छात्रों ने आत्महत्या कर ली थी। बता दें कि मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाले परीक्षाओं की तैयारी के लिए लाखों छात्र कोटा आते है। इस साल करीब 2.45 लाख स्टूडेंट्स के पहुंचने की उम्मीद है।