Kerala News: केरल में कुत्तों के काटने की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। जहां कुछ समय पहले ही कुत्तों के आतंक से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने कुत्तों को मारने का कदम उठालिया था। हालांकि, प्रशासन के दखल के बाद लोगों ने अपना फैसला वापस लिया था। वहीं, एक बार फिर मंगलवार को एक पांच साल के बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया, जिससे उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
यह भी पढ़ें… Sushant Singh Death Anniversary: बहन श्वेता ने भाई को किया याद, शेयर किया ये इमोशनल वीडियो
LKG के बच्चे को कुत्तों ने काटा
जानकारी के मुताबिक, 5 साल के LKG के बच्चे को कुत्तों द्वारा काटने की घटना केरल के निलमपुर की बताई जा रही है। जब कुत्तों ने बच्चे पर हमला किया उस वक्त वह अपने अपने घर से महज 50 मीटर की दूरी पर था। गनीमत रही कि पास में फुटबॉल खेल रहे स्थानीय निवासी बच्चे को कुत्तों से बचाने के लिए दौड़ पड़े, जिस कारण उसे गंभीर चोटों से बचा लिया गया।
हालांकि, 5 साल के बच्चे को चेहरे और शरीर पर चोट के निशान थे। आनन-फानन में उसे नीलांबुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन दवाएं उपलब्ध नहीं होने के कारण बच्चे को मंजेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।
कुत्तों ने ले ली थी निहाल की जान
इससे पहले 11 जून को, केरल में कन्नूर के पास मुजप्पिलंगड में 11 साल के लड़के, निहाल पर कुत्तों ने हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद केरल राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा था कि वह आक्रमक आवारा पशुओं को मारने की अनुमति लेने के लिए हाई कोर्ट का रुख करेगा।
यह भी पढ़ें…
Fukrey 3 Release Date: जल्द आ रहे जुगाड़ू लड़के फुकरापंती के साथ, देखने के लिए नोट कर ले ये डेट
CYCLONE BIPARJOY: गुजरात में ‘बिपारजॉय’ का कहर, 37,800 लोगों को किया गया शिफ्ट