/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/SCHOOL-188.jpg)
RAIPUR: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर है जहां बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया जा रहा है। दरअसल मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने एक अहम वर्चुअल मीट की है। इसमें दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा के कमिश्नर, आईजी, राजनांदगांव, जांजगीर, कोरिया, रायगढ़ के कलेक्टर, एसपी समेत पांचों नए जिलों के ओएसडी मौजूद रहे। वर्चुअल मीट में मंत्रालय से मुख्य सचिव के साथ कई विभागों के सेक्रेटरी भी शामिल हुए। गोरतलब हो कि, छत्तीसगढ़ में घोषित 5 नए जिलों का उद्घाटन 1 सितंबर से प्रारंभ हो जाएगा। इसके साथ ही अब छत्तीसगढ़ में जिलों की संख्या बढ़कर 33 हो जाएगी। गौरतलब हो सीएम ने 15 अगस्त के भाषण में चार नए जिलों का ऐलान किया था। इनमें मानपुर-मोहला, सारगंढ़, सक्ती और मनेंद्रगढ़शामिल था। इसके बाद खैरागढ़ उप चुनाव के दौरान खैरागढ़जिले की घोषणा की थी।
सीएम करेंगे रोड शो
गौरतलब हो पांचों जिलों में ओएसडी प्रशासन और ओएसडी पुलिस की नियुक्ति कई महीने पहले हो चुकी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भव्य समारोह में इन जिलों का उद्घाटन करेंगे। इस मौके को यादगार बनाने जिलों में बड़ा जलसा किया जाएगा। मुख्यमंत्री का रोड शो होगा। नए जिला मुख्यालयों को दिवाली की तरह रोशन किया जाएगा। याने नए जिला मुख्यालयों में दिवाली से पहले दिवाली मनाई जाएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें