RAIPUR: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर हैं जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 और 3 सितम्बर को 05 नवगठित जिलों में से 03 जलों का शुभारंभ कर प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देंगे। सबसे पहले 2 सितम्बर को 29वां जिला ‘मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी का शुभारंभ करेंगे। फिर 3 सितम्बर को 30वां जिला ‘सारंगढ़-बिलाईगढ़’ और 31वां जिला‘खैरागढ़-छुईखदान-गंडई’ का शुभारंभ करेगे। इस तरह छत्तीसगढ़ को अपने सभी 5 नए जिलों में 3 जिले मिल जाएंगे फिर दो और जिले 34 वें और 35 वें की सौगात दी जाएगी ।
कुछ दिन पहले लिया गया था फैसला
कुछ दिन पहले मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने एक अहम वर्चुअल मीट की । इसमें दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा के कमिश्नर, आईजी, राजनांदगांव, जांजगीर, कोरिया, रायगढ़ के कलेक्टर, एसपी समेत पांचों नए जिलों के ओएसडी मौजूद रहे। वर्चुअल मीट में मंत्रालय से मुख्य सचिव के साथ कई विभागों के सेक्रेटरी भी शामिल हुए। इस मीडिंग में छत्तीसगढ़ में घोषित 5 नए जिलों का उद्घाटन 1 सितंबर से प्रारंभ करने की बात की गई थी। इसके साथ ही अब छत्तीसगढ़ में जिलों की संख्या बढ़कर 33 हो जाएगी। गौरतलब हो सीएम ने 15 अगस्त के भाषण में चार नए जिलों का ऐलान किया था। इनमें मानपुर-मोहला, सारगंढ़, सक्ती और मनेंद्रगढ़ शामिल था। इसके बाद खैरागढ़ उप चुनाव के दौरान खैरागढ़ जिले की घोषणा की थी।