Advertisment

छत्तीसगढ़ में 5 नक्सल एजेंट्स गिरफ्तार: ठेकेदारों से 60 लाख वसूले, आदिवासी नेता टेकाम की फ्लाइट टिकट बुक कराई

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में 5 नक्सल एजेंट्स गिरफ्तार, ठेकेदारों से 60 लाख वसूले, आदिवासी नेता टेकाम की फ्लाइट टिकट कराई

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले से नक्सलियों के 5 एजेंट्स गिरफ्तार हुए हैं। ये आरोपी ठेकेदारों से वसूली कर नक्सलियों तक पहुंचाते थे। पुलिस के अनुसार अब तक 60 लाख से ज्यादा की वसूली ये कर चुके थे। इन्हीं पैसों से आदिवासी नेता सुरजू राम टेकाम के लिए फ्लाइट टिकट भी बुक कराई गई थी।

Advertisment

सांसद पांडेय ने कहा- एक आरोपी बघेल के पिता का सलाहकार रहा

इस मामले में राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

उनका कहना है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक विवेक सिंह भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का सलाहकार रहा (Chhattisgarh News) है।

वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इसे घटिया मानसिकता बताया।

ये आरोपी गिरफ्तार

सोनाराम फरसा पिता स्व. पांडूराम उम्र 28
विजय जुर्री पिता संतूराम जुर्री उम्र 32
रामलाल करमा पिता तुपाराम करमा उम्र 35
राजेंद्र कड़ती (30) वर्ष ग्राम डेगमेटा, बीजापुर
विवेक सिंह पिता राम सुशील सिंह (35)
सुरजू के कहने पर विवेक को भेजे पैसे

आदिवासी नेता टेकाम और फरसा की फ्लाइट टिकट नक्सलियों ने बुक कराई

आदिवासी नेता सुरजू राम टेकाम और सोनाराम फरसा 22 मार्च को फ्लाइट से दिल्ली गए थे।

Advertisment

सूत्र बताते हैं कि वे नक्सल संगठन के प्रचार-प्रसार और शहरी नेटवर्क को आगे बढ़ाने के लिए निकले थे।

रायपुर से दिल्ली की फ्लाइट टिकट नक्सलियों के लेव्ही (वसूली) से मिले पैसों से बुक कराई गई (Chhattisgarh News) थी।

आरोपी विवेक सिंह नक्सलियों के नेटवर्क को करता था मदद

पुलिस पूछताछ में पता चला कि सुरजू टेकाम ने सोनाराम फरसा को दिल्ली जाने के लिए कुछ पैसे खाते में ट्रांसफर करने लिए कहा था।

Advertisment

साथ ही सोनाराम फरसा को भी साथ चलने के लिए कहा था।

सोनाराम फरसा ने ठेकेदार से मिली रकम में से फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए पैसे विवेक सिंह को भेजे थे।

पुलिस ने बताया कि विवेक सिंह ने सूरजू राम टेकाम के कहने पर नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को लगातार अलग-अलग माध्यम से सहयोग कर रहा(Chhattisgarh News)  था।

ये लगातार एक-दूसरे से संपर्क में थे। नक्सलियों को मजबूत करने के लिए मदद करते थे।

Advertisment

ठेकेदारों से 1 करोड़ का टारगेट मिला वसूले 60 लाख

नक्सलियों ने भैरमगढ़ क्षेत्र में तेंदूपत्ता ठेकेदारों को धमकाया था। साथ ही 2022 में सोनाराम फरसा, विजय जुर्री, रामलाल करमा और राजेंद्र कड़ती को एक करोड़ रुपए लेव्ही वसूलने का टारगेट मिला था।

इसमें चारों ने तकरीबन 60 लाख रुपए की वसूली की थी।

पुलिस ने बताया कि वसूली के बाद बैंक से नगदी निकालकर नक्सलियों को पहुंचाने का काम किया।

पकड़े गए एक आरोपी राजेंद्र कड़ती का बड़ा भाई मोहन कड़ती भैरमगढ़ क्षेत्र का कुख्यात नक्सली कमांडर है।

ये सभी कई साल से नक्सलियों से मिलकर ठेकेदारों से लेव्ही वसूली, नक्सलियों को राशन, दवाई और जरूरत की सामग्री सप्लाई कर रहे (Chhattisgarh News) थे।

आरोपियों ने ठेकेदारों से ऑनलाइन की वसूली

पुलिस ने बताया कि सोनाराम फरसा, विजय जुर्री, रामलाल करमा और राजेंद्र कड़ती ने ठेकेदार से ऑनलाइन वसूली की।

नक्सलियों के आदेश पर शहरी नेटवर्क को सपोर्ट करने के लिए नक्सल संगठन के शहरी मेम्बर्स की यात्रा और बाकी खर्चों के लिए ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते (Chhattisgarh News) थे।

संतोष पांडेय ने बघेल ने पूछा-यह रिश्ता क्या है?

राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि "गिरफ्तार आरोपियों में से एक विवेक सिंह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता स्वर्गीय नंदकुमार बघेल का सलाहकार रहा है।

नक्सलियों के साथ 7 लाख रुपए लेनदेन की जानकारी भी सामने आई है।

इससे स्पष्ट है कि नंदकुमार बघेल के नक्सलियों से संबंध थे। वे मोहला मानपुर के अंदरूनी क्षेत्रों में जाकर बैठकें लेते थे।

लोकसभा चुनाव के वक्त भूपेश बघेल कहते थे मोहला-मानपुर में जीत जरूर होगी। अब भूपेश बघेल बताएं यह रिश्ता क्या कहलाता है?"

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: बिलासपुर में सड़क हादसे में चाचा- भतीजे की मौत, दूसरे बाइक सवार ने भी जान गंवाई, महिला घायल

पूर्व सीएम बघेल ने क्या दिया जवाब

जवाब में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा,​"भाजपा हमेशा दिवंगतों से सवाल करती है। वो गांधी, नेहरू और इंदिरा से सवाल करते हैं।

ये तो मूर्खता की हद हो गई। संतोष पांडेय जैसे घटिया मानसिकता के व्यक्ति को जवाब नहीं देना ठीक है।

संतोष पांडेय हमारे पिता के पास चले जाएं और जवाब लेकर आ जाएं।

भाजपा की सरकार में उनके मंत्रियों के बंगले तक जाकर नक्सली वसूली करते थे।"

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज naxal news political news Former CM Bhupesh Baghel पूर्व सीएम भूपेश बघेल MP Santosh Pandey Naxal agents arrested tribal leader Surju Ram Tekam recovery from contractors Rajyapur News नक्सल एजेंट्स गिरफ्तार आदिवासी नेता सुरजू राम टेकाम ठेकेदारों से वसूली सांसद संतोष पांडेय राजयपुर न्यूज राजनीतिक न्यूज नक्सल न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें