Advertisment

MP News: पांढुर्णा में बस खाई में गिरी, 5 की मौत, 16 गंभीर घायलों को नागपुर किया रेफर, हैदराबाद जा रही थी बस

MP News: पांढुर्णा में बस खाई में गिरी, 5 की मौत, 16 गंभीर घायलों को नागपुर किया रेफर, हैदराबाद जा रही थी बस

author-image
BP Shrivastava
MP News

MP News: भोपाल से हैदराबाद जा रही यात्री बस गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे पांढुर्णा के मोहि घाट पर अचानक पलट गई। हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत की खबर है। जबकि 39 घायल हैं। इनमें से 16 लोगों को गंभीर हालत में नागपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

Advertisment

publive-image

तिगांव के मोहि घाट पर हुआ हादसा

SDOP बृजेश भार्गव ने बताया कि भोपाल से हैदराबाद जा रही वर्मा कंपनी की बस नंबर- CG 07 CG 2871 तिगांव के मोहि घाट पर पहले डिवाइडर से टकराई। इसके बाद एक छोटी पुलिया को तोड़कर 20 से 25 फीट गहरी खारी में गिर गई। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। घायलों के मुताबिक सभी लोग नींद में थे। जैसे ही बस पलटी तो चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया (MP News) है।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

18 गंभीर घायल नागपुर रेफर, इनमें से 2 की मौत

डॉक्टर मिलिंद गजभिए के मुताबिक, अस्पताल पहुंचे सभी घायलों का बगैर समय गंवाए इलाज शुरू किया। कुल 18 घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद अलग-अलग वाहनों से नागपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इनमें से भी दो यात्रियों की मौत हो गई (MP News) है।

Advertisment

ढाबे पर खाना खाया और 20 मिनट बाद हादसा

भोपाल से हैदराबाद जा रहे रोहित कुमार ने बताया कि ड्राइवर ने एक ढाबे पर खाना खाने के लिए बस रोकी थी। यहां सभी यात्रियों ने खाना खाया। इसके बाद बस रवाना हो गई और महज 20 मिनट बाद ये हादसा हो गया। हादसा ज्यादा बारिश होने के कारण हुआ (MP News) होगा।

बारिश और 100 किमी प्रति घंटे से ज्यादा थी बस की स्पीड

बस में सवार होकर भोपाल से पांढुर्णा आ रहे बस यात्री अभिजीत कडू, सोहम कडू ने बताया कि बस की स्पीड 100 किमी प्रति घंटे से ज्यादा थी। साथ ही बारिश लगातार जारी थी। इस दौरान यह हादसा हुआ।

ढाबा संचालक ने सबसे पहले घायलों को पहुंचाया अस्पताल

हादसे के बाद मोहि घाट के बंदरिया ढाबा संचालक संदीप गांजरे अपने स्टाफ के साथ सबसे पहले घटनास्थल पहुंचे। इसके बाद घायलों को बाहर निकालकर लहूलुहान हालत में अपने निजी वाहन से पांढुर्णा सिविल अस्पताल (MP News) पहुंचाया।

Advertisment

हादसे में इनकी गई जान

  • दीपक काकोडिया पिता किशन कोकाड़िया (29) ग्राम बाबई, जिला नर्मदापुरम
  • बी वेंकट पिता नरसिम्हा रेड्डी (49) बुद्धनगर, हैदराबाद
  • खुदड़ूस उर्फ बाबू खान (54) ग्राम प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश
  • विनोद उर्फ अमित यादव (32) पिता प्रयाग यादव, कर्माटांड़ झारखंड
  • ममता गुप्ता (32) पति रामेश्वर गुप्ता, भैंसाना, राजगढ़

इन घायलों की हालत गंभीर

अमीर कुमार, बसिया गुप्ता, दिलीप लोधी, राम शेंडे, मनीष जायसवाल, संस्कृति भारती।
रोहित कुशवाह, राहुल राणा, ओमप्रकाश साहू, प्रभा सिंह, सौरभ देशमुख, अजय तिवारी।
प्रणव घाभ, राजकुमार, रेखा ठाकुर, सिया गुप्ता की हालत गंभीर बताई गई है।

ये भी पढ़ें: MP Politic: छतरपुर पथराव मामले को लेकर सियासत, आरिफ मसूद के पत्र पर BJP का पलटवार

Advertisment
MP news एमपी न्यूज chhindwara news छिंदवाड़ा न्यूज Pandhurna news पांढुर्णा न्यूज Bus accident in Pandhurna 5 killed in bus accident Bus was going from Bhopal to Hyderabad Verma company bus becomes victim of accident पांढुर्णा में बस हादसा बस हादसे में 5 की मौत भोपाल से हैदराबाद जा रही थी बस वर्मा कंपनी की बस हादसे का शिकार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें