Advertisment

MP News: रिश्वत मामले में CBI के डीएसपी समेत 5 गिरफ्तार, सिंगरौली में NCL से जुड़े लोगों के यहां छापे, दो अफसर अरेस्ट

MP News: रिश्वत मामले में CBI के डीएसपी समेत 5 गिरफ्तार, सिंगरौली में NCL से जुड़े लोगों के यहां छापे, दो अफसर अरेस्ट

author-image
BP Shrivastava
MP News

MP News

MP News: सीबीआई ने सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) से जुड़े लोगों और अधिकारियों के ठिकानों पर दो दिन छापामार कार्रवाई की। इसके बाद 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसी मामले में रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई (CBI) के ही एक डीएसपी को भी गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान सीबीआई ने 4 करोड़ रुपए नकद भी बरामद किए हैं।

Advertisment

रविवार को दिनभर चली कार्रवाई के बाद सीबीआई की टीम ने सोमवार को भी एनसीएल के दो अधिकारियों सुनील प्रसाद सिंह और रवींद्र प्रसाद के घर पर भी दबिश दी। इस दौरान टीम ने जरूरी दस्तावेज (MP News) खंगाले।

CBI ने इन्हें किया गिरफ्तार

  • एनसीएल के सीएमडी के निजी सचिव सूबेदार ओझा
  • बसंत कुमार सिंह, मुख्य प्रबंधक (प्रशासन), एनसीएल
  • मेसर्स संगम इंजीनियरिंग का मालिक रविशंकर सिंह
  • रविशंकर सिंह के सहयोगी दिवेश सिंह
  • जबलपुर सीबीआई के डीएसपी जॉय जोसेफ दामले,

सीबीआई ने इनके यहां से तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नकदी, डिजिटल डिवाइस और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए (MP News) हैं।​​​​

Advertisment

गिरफ्तार आरोपियों की डिटेल

रविशंकर सिंह: सीबीआई के मुताबिक सिंगरौली स्थित मेसर्स संगम इंजीनियरिंग के बिचौलिए और मालिक रविशंकर सिंह को भी गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर विभिन्न ठेकेदारों, व्यापारियों और नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के कई अधिकारियों के बीच मध्यस्थ के रूप में काम कर रहा था। आरोप है कि वह नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अधिकारियों को रिश्वत पहुंचाने और उन्हें सुविधा देने का काम कर रहा (MP News) था।

दिवेश सिंह: सीबीआई ने रविशंकर सिंह के सहयोगी दिवेश सिंह को भी अरेस्ट किया है। दिवेश जबलपुर में सीबीआई के अफसर को 5 लाख रुपए की रिश्वत देने गया था। तभी उसे गिरफ्तार किया गया। रविशंकर सिंह और दिवेश सिंह, एनसीएल (नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के अधिकारियों और सीबीआई के डीएसपी के बीच बिचौलिए के रूप में काम कर रहे थे।

जॉय जोसेफ दामले: सीबीआई ने लंबित शिकायतों और जांच के मामलों में अनुकूल रिपोर्ट देने के मामले में जबलपुर सीबीआई, एसीबी ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक जॉय जोसेफ दामले को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेने हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

Advertisment

बसंत कुमार सिंह: ये मुख्य प्रबंधक (प्रशासन), एनसीएल हैं। इन पर सीबीआई तक जांच के बदले पैसे पहुंचाने वाले आरोपियों की मदद करने आरोप है।

सूबेदार ओझा: एनसीएल के सीएमडी के निजी सचिव सूबेदार ओझा ने पहले सप्लायर रवि सिंह को मशीनरी सप्लाई के बदले में भुगतान करने के लिए सीएमडी के बीच मध्यस्थता की। इसके अलावा जब शिकायत सीबीआई तक पहुंची तो इन्होंने रविशंकर सिंह और बसंत कुमार सिंह के जरिए सीबीआई के पास पैसे पहुंचाने में मदद (MP News) की।

[caption id="attachment_626836" align="alignnone" width="607"]publive-image सोमवार को सीबीआई कार्रवाई के दौरान एनसीएल के अधिकारी सुनील प्रसाद के बंगले के गेट पर गार्ड तैनात किया गया।[/caption]

Advertisment

दो सीनियर अफसरों के घर दी दबिश, एक फरार

सोमवार सुबह 7 बजे सीबीआई की टीम ने एनसीएल के निदेशक तकनीक योजना एवं परियोजना सुनील प्रसाद सिंह और मुख्य सुरक्षा अधिकारी रवींद्र प्रसाद के आवास पर दबिश दी। इस दौरान रवींद्र प्रसाद अपने घर से नदारद मिले। उनके फरार होने की जानकारी सामने आई है। इसके बाद स्थानीय पुलिस टीम को उनके घर पर तैनात कर दिया गया है। जिसे सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति बंगले पर प्रवेश नहीं (MP News) करें।

[caption id="attachment_626837" align="alignnone" width="648"]publive-image एनसीएल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी रवींद्र प्रसाद के फरार होने के बाद उसके बंगले के बाहर सीबीआई ने बैरिकेटिंग कराई है।[/caption]

दिल्ली से जांच के लिए आई सीबीआई की टीम

एनसीएल के निदेशक तकनीक योजना एवं परियोजना सुनील प्रसाद सिंह के घर सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम ने पहुंचकर जांच की। जानकारी के अनुसार मामले की जांच दिल्ली से पहुंची सीबीआई टीम कर रही है। जिसका संचालन एडिशनल एसपी मुकेश कुमार कर रहे हैं।
एनसीएल पीआरओ रामविजय सिंह इस मामले में जानकारी देने से बचते रहे और कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं (MP News) है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: अजब एमपी की गजब पुलिस: सुप्रीम कोर्ट ने मान सिंह पटेल को जल्द ढूंढने को कहा, गफलत में कचरा बीनने वाले को उठा लाई पुलिस

जानें नॉर्दन कोलफील्ड लिमिटेड के बारे में

कोल इंडिया लिमिटेड देश की एक महारत्न कंपनी है। इसकी 8 सहायक कंपनियां हैं। जिनमें एक है एनसीएल (नॉर्दन कोलफील्ड लिमिटेड)। अन्य सहायक कंपनियों की तरह कोयले के उत्पादन और कोयले से बने सामान के उत्पादन का काम करती है। कंपनी कोयले के खनन का काम खुद करती है। मिट्‌टी की खुदाई और ढुलाई का काम ठेके पर कराती है। इसके अलावा उत्पादन के लिए जरूरी सामान की ज्यादातर सप्लाई कोल इंडिया करता है और कुछ सामान सप्लायर से टेंडर प्रक्रिया के जरिए लिए (MP News) जाते हैं।

MP news एमपी न्यूज Singrauli News सिंगरौली न्यूज़ CBI raid in Singrauli NCL Singrauli CBI DSP arrested two NCL officers arrested MP bribery case सिंगरौली में सीबीआई के छापे एनसीएल सिंगरौली सीबीआई डीएसपी गिरफ्तार एनसीएल के दो अफसर अरेस्ट एमपी रिश्वत मामला
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें