Advertisment

हर सुबह का एक ही सवाल: बच्चों के लंच के लिए क्या हेल्दी बनाएं, बच्चों को भी आए पसंद बनाने में भी हो आसान

Bacchon ke liye lunch recipe: हर सुबह का एक ही सवाल: बच्चों के लंच के लिए क्या हेल्दी बनाएं, बच्चों को भी आए पसंद बनाने में भी हो आसान

author-image
Manya Jain
हर सुबह का एक ही सवाल: बच्चों के लंच के लिए क्या हेल्दी बनाएं, बच्चों को भी आए पसंद बनाने में भी हो आसान

Bacchon ke liye lunch recipe

Bacchon ke liye lunch recipe:बच्चों के लिए टिफिन तैयार करना हर माँ के लिए सुबह से टास्क होता है। बच्चों को पौष्टिक खाना देना जितना ज़रूरी है, उतना ही जरुरी है कि खाना स्वादिष्ट और आकर्षक हो ताकि बच्चे उसे खुशी से खा सकें।

Advertisment

अक्सर बच्चे टिफ़िन के लिए नुकसानदायक चीजें रखने का बोलते हैं. इस बात को लेकर वे कई बार जिद्दी भी हो जाते हैं. अगर आप भी कंफ्यूज रहते हैं कि ऐसा क्या बनायेंजिसे बच्चे चाव से खाएं और उनके शरीर को नुकसान भी न हो।

हम आपको टिफिन बॉक्स के लिए कुछ सैंडविच रेसिपीज बताएंगे जो बच्चों के लिए स्वास्थ्यवर्धक और स्वादिष्ट हैं।

वेज ग्रिल सैंडविच

क्या चाहिए

4 ब्रेड स्लाइस, 1 कटा हुआ टमाटर, 1 कटा हुआ खीरा, 1 कटा हुआ प्याज, उबले हुए आलू के स्लाइस, मक्खन, हरी चटनी, नमक और काली मिर्च

Advertisment

publive-image

कैसे बनाएं 

ब्रेड स्लाइस पर मक्खन और हरी चटनी लगाएं।

टमाटर, खीरा, प्याज, और आलू के स्लाइस रखकर नमक और काली मिर्च छिड़कें।

दूसरे ब्रेड स्लाइस को ऊपर रखें और ग्रिलर में सुनहरा होने तक ग्रिल करें।

चीज़ सैंडविच

क्या चाहिए

4 ब्रेड स्लाइस, 2 प्रोसेस्ड चीज़ स्लाइस, मक्खन, हरी चटनी

publive-image

कैसे बनाएं 

ब्रेड स्लाइस पर मक्खन और हरी चटनी लगाएं।

चीज़ स्लाइस रखें और ऊपर दूसरा ब्रेड स्लाइस रखें।

तवे पर हल्का सुनहरा और कुरकुरा होने तक सेंक लें।

मसाला पनीर सैंडविच

क्या चाहिए

200 ग्राम पनीर (मैश किया हुआ), 1 प्याज (बारीक कटा हुआ), 1 टमाटर (बारीक कटा हुआ), 1 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई), 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1 छोटा चम्मच गरम मसाला, 4 ब्रेड स्लाइस, मक्खन

publive-image

कैसे बनाएं 

एक कटोरी में पनीर, प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला मिलाएं।

Advertisment

ब्रेड स्लाइस पर मक्खन लगाएं और पनीर का मसाला फैलाएं।

दूसरा ब्रेड स्लाइस रखकर तवे पर सेंक लें।

कॉर्न और मेयो सैंडविच

क्या चाहिए

1 कप उबला हुआ स्वीट कॉर्न,2 चम्मच मेयोनीज़, 1 प्याज (बारीक कटा हुआ), 1 शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई), नमक और काली मिर्च स्वादानुसार, 4 ब्रेड स्लाइस

publive-image

कैसे बनाएं 

एक कटोरी में कॉर्न, मेयोनीज़, प्याज, शिमला मिर्च, नमक और काली मिर्च मिलाएं।

ब्रेड स्लाइस पर यह मिश्रण फैलाएं और दूसरा ब्रेड स्लाइस रखकर हल्का सेंक लें।

Advertisment

पीनट बटर और जेली सैंडविच

क्या चाहिए

4 ब्रेड स्लाइस, 2 चम्मच पीनट बटर, 2 चम्मच जेली (फ्रूट जैम)

publive-image

कैसे बनाएं 

एक ब्रेड स्लाइस पर पीनट बटर और दूसरे पर जेली फैलाएं।

दोनों स्लाइस को एक साथ रखें और हल्का सेंक लें या सीधे सर्व करें।

ये सैंडविच झटपट बनने वाले और स्वादिष्ट होते हैं, जिन्हें आप नाश्ते या स्नैक के तौर पर तैयार कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

एसबीआई में आई भर्ती: इतने पदों पर ऑफिसर पोस्ट के लिए करें आवेदन, बंपर मिलेगी सैलरी, आप भी कर सकते हैं अप्लाई

Rojgar Update: MP में Police Sub-Inspector के पदों पर भर्ती, Written Exam के रहेंगे ज्यादा मार्क्स, जानें डिटेल!

cartoon cartoon video bacchon ke liye lunch mein kya banaye बच्चों के टिफिन में क्या बनाएं बच्चों के लिए हेल्दी नाश्ता बच्चों का सुबह का नाश्ता bacchon ke liye lunch box bacchon ke liye lunch recipe bacchon ke liye lunch kya banaye bacchon ke liye lunch box dikhaiye bacchon ke liye lunch box mein kya banaye bacchon ke liye lunch box barnane ka tarika bacchon ke lunch box ke liye recipe bacchon ke liye healthy lunch
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें