Bank 5 Day Workweek: कर्मचारियों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, बैंकों में सिर्फ 5 दिन काम को IBA ने दी मंजूरी

Bank 5 Day Workweek: कर्मचारियों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, बैंकों में सिर्फ 5 दिन काम को IBA ने दी मंजूरी

Bank 5 Day Workweek: कर्मचारियों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, बैंकों में सिर्फ 5 दिन काम को IBA ने दी मंजूरी

नई दिल्ली। Bank 5 Day Workweek: अगर आप बैंक कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके लिए है। आईबीए (IBA) ने बैंकों में सप्ताह में 5 दिन काम करने और दो दिन की छुट्टी के प्रस्ताव को मंजूरी दे रही है। इसके बाद अब ये प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को भेज दिया गया है। यदि यहां पर भी इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जाती है तो बैंक कर्मचारियों को सप्ताह में केवल 5 दिन ही काम करना होगा

बैंकों में सिर्फ पांच दिन काम, हर शनिवार होगी छुट्टी (Bank 5 Day Workweek:)

आपको बता दें बैंक कर्मचारी यूनियनों की ओर से सप्ताह में पांच दिन बैंकों में काम करने को लेकर बीते एक साल से मांग की जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भारतीय बैंकों के प्रबंधन से जुड़ी संस्था IBA की 28 जुलाई को हुई बैठक में उद्योग जगत ने बैंक कर्मचारी यूनियनों से सभी शनिवार को बैंक छुट्टियां रखने की मांग की थी। जिसे उद्योग निकाय द्वारा स्वीका कर लिया गया है। इसके बाद आईबीए द्वारा भी इसे मंजूरी दे दी गई। जिसके बाद अब आईबीए ने इस प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय को भेज दिया है।

वित्त मंत्रालय से मंजूरी जरूरी (Bank 5 Day Workweek)

आईबीए द्वारा पांच दिवसीय बैंकिंग प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद यदि इसे वित्त मंत्रालय से भी मंजूरी मिल जाती है तभी ये लागू होगा। इसके बाद से फिर बैंकों में सप्ताह में केवल सोमवार से शुक्रवार तक काम होगा। अभी तक बैंक कर्मचारियों को दूसरे और चौथे शनिवार छु​ट्टी मिलती थी। लेकिन मंजूरी के बाद पहले और तीसरे शनिवार को भी छुट्टी मिलना शुरू हो जाएगी। हालांकि इस बीच ये भी बताया जा रहा है कि ब्रांच में कर्मचारियों को प्रतिदिन यानि डेली 45 मिनट ज्यादा काम करना पड़ सकता है। यानि कर्मचारियों का वर्किंग आर 45 मिनट बढ़ाया जा सकता है।

आम आदमी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें (Bank 5 Day Workweek)

सप्ताह में 5 दिन वर्किंग होने से भले ही बैंक कर्मचारियों को फायदा हो, लेकिन आम जनता की परेशानी बढ़ सकती है। कई बार पैसों के लेनदेन संबंधी काम के लिए इमरजेंसी पड़ती है। ऐसे में यदि ग्राहक सोमवार से शुक्रवार तक वर्किंग डेज में काम नहीं कर पाते तो उनके पास से पहले और तीसरे शनिवार का विकल्प नहीं बचेगा।

House Flies Home Remedies: बारिश में घर में हो रही हैं मक्खियां, ये हैं भगाने के रामबाण उपाय,दोबारा नहीं भिनभिनाएंगी

Parenting Tips : स्कूल के लिए नहीं उठता बच्चा, जानिए बच्चे के लिए उम्र के हिसाब से कितना सोना है जरूरी

Bank 5 Day Workweek, IBA, Bank News, Finence Ministry, Bank 2 days Week off, RBI, Bank Employee News, bansal news

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article