Advertisment

दिल्ली में तीसरे दिन 4936 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया, प्रतिकूल प्रभाव के 16 मामले सामने आए

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) दिल्ली में टीकाकरण के तीसरे दिन मंगलवार को 4936 स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया, जो पिछले दिन की तुलना में अधिक है। यह जानकारी अधिकारियों की तरफ से साझा किए गए आंकड़ों में सामने आई है।

Advertisment

आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को 10,125 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था, लेकिन केवल 48 फीसदी लोगों को टीका लगाया गया।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली में टीकाकरण अभियान के तीसरे दिन 4936 लोगों को टीका लगाया गया। एईएफआई (टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव) के 16 मामले सामने आए।’’

राष्ट्रव्यापी व्यापक टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को पहले दिन महानगर के 81 केंद्रों पर 4319 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया, जबकि 8117 लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य था।

Advertisment

शनिवार को टीकाकरण अभियान के बाद प्रतिकूल प्रभाव का एक गंभीर मामला और 50 मामूली मामले सामने आने के बाद टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है।

रविवार को टीकाकरण का कार्यक्रम नहीं था जबकि टीकाकरण के दूसरे दिन सोमवार को 3598 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया।

भाषा नीरज नीरज नरेश

नरेश

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें