Advertisment

Corona Virus Update: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 47 नये मामले सामने आये

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 47 नये मामले सामने आये 47-new-cases-of-corona-infection-were-reported-in-Uttarakhand

author-image
News Bansal
Corona Virus Update: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 47 नये मामले सामने आये

देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) में 47 और लोगों में कोविड-19 (COVID-19) की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 96,478 हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग (Health Ministry) के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन के अनुसार, नये मामलों में से सर्वाधिक 12 मामले देहरादून (Dehradun) जिले में सामने आए हैं जबकि हरिद्वार में 12, नैनीताल में 11 और पिथौरागढ़ तथा उधमसिंह नगर में पांच-पांच, चम्पावत तथा पौड़ी में एक-एक मामला सामने आया।

Advertisment

बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में शनिवार को इस महामारी से दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1664 पर पहुंच गई है। इसके अनुसार अब तक कुल 92,519 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 937 है। कोविड-19 के 1358 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं। इस बीच अधिकारियों ने बताया कि 16 जनवरी से जारी टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को 3,470 लाभार्थियों को कोविड के टीके की पहली खुराक दी गयी जिसके साथ ही अब तक कुल 73,562 लोगों को कोरोना का टीका (vaccine) लगाया जा चुका है।

Bansal News coronavirus Health Ministry Vaccination Social Distancing World Uttarakhand new cases
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें