Advertisment

CG Election 2023: पहले चरण में 46 उम्मीदवार करोड़पति, 'आप' के खड़गराज सिंह सबसे अमीर, यहां देखें पूरी लिस्ट

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में चुनाव लड़ रहे 223 उम्मीदवारों में से 46 उम्मीदवार करोड़पति हैं, ।

author-image
Agnesh Parashar
CG Election 2023: पहले चरण में 46 उम्मीदवार करोड़पति, 'आप' के खड़गराज सिंह सबसे अमीर, यहां देखें पूरी लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में चुनाव लड़ रहे 223 उम्मीदवारों में से 46 उम्मीदवार करोड़पति हैं।

Advertisment

जिनमें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार खड़गराज सिंह 40 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ सबसे अमीर प्रत्याशी हैं।

एडीआर की रिपोर्ट जारी

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट के अनुसार पहले चरण में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संपत्ति का औसत 1.34 करोड़ रुपये है।

रिपोर्ट के अनुसार राज्य के प्रमुख दलों में भाजपा के 20 उम्मीदवारों की प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 5.33 करोड़ रुपये है।

Advertisment

कांग्रेस के 20 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 5.27 करोड़

कांग्रेस के 20 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 5.27 करोड़ रुपये है तथा आप के 10 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.45 करोड़ रुपये है।

वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के 15 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 30.54 लाख रुपये है।

20 सीटों  पर पहले चरण में मतदान

राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 20 पर पहले चरण में सात नवंबर को मतदान होगा। जबकि शेष 70 निर्वाचन क्षेत्रों में 17 नवंबर को मतदान होगा।

Advertisment

रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक घोषित संपत्ति वाले शीर्ष तीन उम्मीदवारों में सबसे आगे कवर्धा सीट से पूर्व शाही परिवार के वंशज आप के खड़गराज सिंह (40 करोड़ रुपये से अधिक) हैं।

भाजपा की भावना बोहरा के पास हैं 33 करोड़

इसके बाद पंडरिया सीट से भाजपा की भावना बोहरा (33 करोड़ रुपये से अधिक) और कांग्रेस के जगदलपुर सीट से उम्मीदवार जतीन जायसवाल (16 करोड़ रुपये से अधिक) हैं।

सबसे कम संपत्ति वाले तीन उम्मीदवार डोंगरगढ़ (एससी) सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हेम कुमार सतनामी (आठ हजार रुपये), अंतागढ़ (एसटी) से भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के नरहर देव गावड़े (10 हजार रुपये) और राजनांदगांव से रिपब्लिकन पक्ष (खोरपिया) की प्रतिमा वासनिक (10 हजार रुपये) हैं।

Advertisment

इन नेताओं की संपत्ति हैं शून्य

रिपोर्ट में कहा गया है कांकेर (एसटी) सीट से आजाद जनता पार्टी की उम्मीदवार पार्वती तेता और मोहला-मानपुर (एसटी) से जेसीसी (जे) के उम्मीदवार नागेश पुरम ने शून्य संपत्ति घोषित की है।

रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस के उम्मीदवार मोहम्मद अकबर (कवर्धा सीट) और भाजपा के दो उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (राजनांदगांव) और विक्रांत सिंह (खैरागढ़)  आयकर रिटर्न (आईटीआर) में घोषित उच्च आय वाले शीर्ष तीन उम्मीदवार हैं।

वन मंत्री अकबर ने बताई एक करोड़ संपत्ति

रिपोर्ट में कहा गया है कि आईटीआर में अकबर ने अपनी कुल आय एक करोड़ रुपये (स्वयं, पति/पत्नी और आश्रित) से अधिक दिखाई है।

उसके बाद विक्रांत सिंह (63 लाख रुपये से अधिक) और रमन सिंह (55 लाख रुपये से अधिक) हैं।

223 उम्मीदवारों की ये है शैक्षणिक योग्यता

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 223 उम्मीदवारों में से 115 (52 फीसदी) ने अपनी शैक्षणिक योग्यता पांचवीं और 12वीं कक्षा के बीच घोषित की है।

जबकि 97 (43 फीसदी) उम्मीदवारों ने स्नातक या उससे ऊपर की शैक्षणिक योग्यता होने की जानकारी दी है।

एक उम्मीदवार निरक्षर

पांच उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं तथा चार उम्मीदवारों ने खुद को सिर्फ साक्षर बताया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक उम्मीदवार निरक्षर है।

जबकि एक उम्मीदवार ने अपनी शैक्षणिक योग्यता नहीं बताई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले चरण में 25 (11 फीसदी) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं, जिनमें से तीन-तीन कांग्रेस और भाजपा से हैं।

ये भी पढ़ें:

Chhattisgarh Election 2023: आज छत्तीसगढ़ आएंगे राहुल गांधी, 4 चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित

Karwa Chauth 2023: एक नवंबर को है करवा चौथ, ये रहीं करवा चौथ व्रत की कथाएं

Israel-Hamas War: इजराइली सेना ने हमास के ठिकानों को बनाया निशाना, जंग का आज 22वां दिन

MP Election 2023: दिग्गजों के दौरे, अमित शाह का तीन दिवसीय दौरा आज से, प्रियंका गांधी जाएंगी दमोह

Chandra Grahan 2023: 37 साल बाद आज चंद्र ग्रहण पर विशेष संयोग, ये राशियां होंगी मालामाल

रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, खड़गराज सिंह, छत्तीसगढ़ नेताओं की संपत्ति, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स, Raipur News, Chhattisgarh Election 2023, Khadgraj Singh, Property of Chhattisgarh Leaders, Association for Democratic Reforms

raipur news रायपुर न्यूज़ Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 Association for Democratic Reforms Khadgraj Singh Property of Chhattisgarh Leaders खड़गराज सिंह
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें