Advertisment

45 साल के नेता ने ढूंढी दुल्हनिया, जानिए क्या है मामला

45 साल के नेता ने ढूंढी दुल्हनिया, जानिए क्या है मामला

author-image
Bansal News
45 साल के नेता ने ढूंढी दुल्हनिया, जानिए क्या है मामला

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का बिगु बज चूका है और सियासी दल अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। सियासी दलों के साथ-साथ टिकट लेने के लिए नेताओं की होड़ सी लगी है । साथ ही निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण सूची भी जारी कर दी गई है। आरक्षण सूची जारीआ होने के बाद किसी नेता का चुनाव लड़ने का सपना साकार हुआ तो किसी नेता का सपना टूट गया। लेकिन हम एक इसे नेता के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसने कुछ अलग ही कर दिखाया है।

Advertisment

जानिए क्या है मामला

रामपुर के एक नेता मामून शाह खान ने निकाय चुनाव (Nikay Chunav) को लेकर जो कदम उठाया है, उससे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल रामपुर सीट महिला के लिए आरक्षित घोषित हुई है। इसे देखते हुए मामून शाह खान निकाह यानी शादी तक करने जा रहे हैं। इसे देखते हुए लोग कह रहे हैं “ये नेतागिरी जो न करवाए वह कम ही है”।
नेताजी ने निकाला अनोखा तरीका

Maharastra Palghar Accident: आंबेडकर जयंती की रैली के दौरान हादसा !

चुनाव लड़ने का सपना संजोए बैठे मामून शाह खान ने एक अनोखा ही तरीका निकल लिया है। नेताजी ने 45 घंटों के अंदर ही अपने लिए 45 साल की दुल्हनिया को खोज लिया है और अब नेताजी निकाय चुनाव के नामांकन से 2 दिन पहले ही निकाह करने जा रहे हैं। दरअसल 17 अप्रैल को रामपुर में नामांकन की डेट है और 15 अप्रैल को मामून शाह खान का निकाह है।

नेताजी के शादी का कार्ड हुआ वायरल

पूरे रामपुर और आस पास के क्षेत्र में नेताजी के चर्चे हैं और उनके निकाह की खबर भी तेज़ी से फ़ैल रही है। जैसा की हम जानते हैं आज के सोशल मीडिया के युग में हर चीज़ बहुत तेज़ी से वायरल होती है। बात करें नेताजी के निकाह की तो उनकी शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Advertisment

Shahdol News : घूंघट की आड़ में लूट लिया 40 लाख का सोना, शहडोल में 5 महिलाओं ने किया ये काम

नेताजी पत्नी को लड़वाएंगे चुनाव

मामून शाह खान का कहना है की निकाह के बाद रामपुर निकाय चुनाव में वो अपनी पत्नी को मैदान में उतारेंगे। वो किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी अभी ये तय नही किया है। नेताजी का यह भी कहना है की वह समाजसेवा और लोगों की मदद करते-करते इतना बिजी रहे कि उन्हें शादी करने का समय ही नहीं मिला। मगर अब वह शादी करने जा रहे हैं।

#RampurNikayChunav #MamoonShahkhan

यह भी पढ़ें..

Shaakuntalam Social Media Reactions: बेटी अरहा डेब्यू से खुश हुए अल्लू अर्जुन !

Advertisment

Shri Hanuman Chalisa Viral Mistake: वायरल हो रहीं हनुमान चालीसा पाठ की गलतियां, क्या है सच्चाई, जानें धर्म गुरूओं से

Mamoon Shah khan rampur nikay chunav
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें