Advertisment

प्रॉपर्टी कारोबारी के घर 45 तोला सोना, 10 लाख कैश उड़ा ले गए चोर, CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस

प्रॉपर्टी कारोबारी के घर 45 तोला सोना, 10 लाख कैश उड़ा ले गए चोर, CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस

author-image
News Bansal
प्रॉपर्टी कारोबारी के घर 45 तोला सोना, 10 लाख कैश उड़ा ले गए चोर, CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस

ग्वालियर: शहर में चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं, दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। दरअसल, एसपी ऑफिस के पीछ पटेल नगर में चोर गिरोह ने प्रॉपर्टी कारोबारी के मकान में ताला तोड़कर 45 तोला सोना, 10 लाख रुपये नगदी, हीरे की अंगूठी समेत करीब 30 लाख का माल चोरी हो गया।

Advertisment

बताया जा रहा है कि वारदात शनिवार दोपहर करीब 2.30 से 4 बजे के बीच की है। चोरी का पता तब चला जब परिवार शाम को अपने घर लौटा तो पूरा घर बिखरा पड़ा था। सामान बिखरा देख परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रात का मामला दर्ज की है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

45 तोला सोना, 10 लाख नकद चोरी

कारोबारी ने पुलिस को बताया कि अलमारी में किसी को देने के लिए 10 लाख रुपए नकद रखे थे, वह चोरी हो गए हैं। इसके अलावा 2 तोला सोने का हथफूल, 4 तोला के सोने के दो कंगन, 1 तोला की चार चेन, एक बड़ी चेन 5 तोला सोने की, 10 तोला सोने का बड़ा हार, 5 अंगूठी 5 तोला, तीन जोड़ी कान के बाले 3 तोला सोने के, 2 मंगलसूत्र करीब 10 तोला और एक हीरे की अंगूठी शामिल है।

ये है पूरा मामला

सिटी सेंटर SP ऑफिस के पीछे पटेल नगर में H-840 निवासी ज्ञान प्रकाश बुकोलिया प्रॉपर्टी के घर चोरी का मामला सामने आया। चोरी उस समय हुई जब ज्ञान प्रकाश बुकोलिया अपने दोस्त महेंद्र खत्री के साथ किसी काम से गए थे और पत्नी दीपा दोपहर 2:30 बजे घर को लॉक कर बाजार चली गईं थी और वह शाम को 4 बजे लौटीं, तो देखा कि मुख्य दरवाजे के लॉक में चाबी लग नहीं रही थी और गेट अंदर से लॉक था। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने पति को दी और वह घर पहुंचे। धर्मेश और महेंद्र ने धक्का मारकर दरवाजा खोला। अंदर देखा, तो घर में सामान बिखरा पड़ा था। धर्मेश ने रूम में जाकर देखा, तो वहां अलमारी में रखे जेवरात, नकदी गायब थे। सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना पुलिस पहुंची।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें