Advertisment

Gujarat Suicide Case:6 लोगों ने की आत्महत्या की कोशिश, 3 की मौत, 500 रु. में बेच थी बेटी की साइकिल

वडोदरा में 6 लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या की कोशिश, 3 की मौत, 3 का इलाज जारी, 6 people attempt mass suicide in Vadodara, 3 killed, 3 continue treatment in Gujrat Suicide Case

author-image
Shreya Bhatia
Student Suicide Case: बहन करती थी मोबाइल पर बात, भाई  करता था प्रताड़ित,छात्रा ने लगाई छलांग

वडोदरा। (भाषा) गुजरात के वडोदरा में एक परिवार (Gujarat Suicide Case)के छह सदस्यों ने कथित तौर पर आत्महत्या करने के उद्देश्य से जहर खा लिया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि मरने वालों में तीन साल का एक बच्चा भी है। घटना सामा इलाके में स्थित स्वाति सोसाइटी में हुई। शाम लगभग पांच बजे परिवार के एक सदस्य ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में कॉल कर घटना की सूचना दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार के जहर खाने का कोई सटीक कारण अभी पता नहीं चल पाया है। जांच जारी है। पुलिस का मानना है कि आर्थिक तंगी से ऊबकर कर परिवार ने यह कदम उठाया होगा।

Advertisment

पड़ोसियों से भी कर्ज ले लिया था
पड़ोसियों ने बताया कि नरेंद्र सोनी पहले स्वाति सोसायटी में 8 नंबर (Gujarat Suicide Case) मकान के मालिक थे। उन्होंने करीब एक साल पहले अपने परिचित को यह मकान बेच दिया था और पड़ोस के मकान में किराए से रहने लगे थे। मकान बेचने से जो 25 लाख रुपए मिले थे, उसमें से ज्यादातर रकम ब्याज चुकाने में खर्च हो गई थी।

थोड़ा पैसा बचा था, जिससे लॉकडाउन से लेकर अब तक का खर्च चल रहा था। उन्होंने कुछ दिन पड़ोसियों से उधार लेकर गुजारा किया। नरेंद्र का बेटा भाविन कम्प्यूटर रिपेयरिंग का काम करता था, लेकिन इतनी कमाई नहीं होती थी कि परिवार का खर्च चल सके।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें