Advertisment

Bollywood News: फिर सुर्खियों में आया ऋतिक और कंगना का ईमेल विवाद, क्राइम ब्रांच ने ऋतिक को भेजा समन, जानें क्या है वजह

Bollywood News: फिर सुर्खियों में आया ऋतिक और कंगना का ईमेल विवाद, क्राइम ब्रांच ने ऋतिक को भेजा समन, जानें क्या है वजह Hrithik-and-Kangana's-email-dispute-came-in-headlines-again-Crime-Branch-sent-summons-to-Hrithik

author-image
Bansal News
Bollywood News: फिर सुर्खियों में आया ऋतिक और कंगना का ईमेल विवाद, क्राइम ब्रांच ने ऋतिक को भेजा समन, जानें क्या है वजह

मुंबई। फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन और कंगना रनौत का कुछ समय पहले प्रेम प्रसंग काफी खबरों में रहा था। दोनों के बीच संबंधों को लेकर कंगना ने काफी आरोप लगाए थे। यह विवाद काफी सुर्खियों में रहा था। इसको लेकर कंगना ने मीडिया में जाकर अपनी बात रखी थी। वहीं ऋतिक को भी मीडिया के सामने आकर अपनी सफाई पेश करनी पड़ी थी। यह विवाद अभी भी जारी है। शुक्रवार को मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने ऋतिक को समन भेजा है। ऋतिक को शनिवार को क्राइम ब्रांच पुलिस के दफ्तर में जाकर सवालों के जवाब देने होंगे। वहीं ऋतिक के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।
पांच साल से चल रहा विवाद
बता दें कि दोनों के बीच साल 2016 में भेजे गए ईमेल के संबंध में यह बयान दर्ज किए जाएंगे। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा था कि CIU पता लगाएगा कि कहां पर जांच रुक गई थी और आगे की जांच शुरू की जाएगी। ऋतिक ने 2016 में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 419 और आईटी एक्टर की धारा 66 (सी) और 66 (डी) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआई दर्ज कराई थी। इस केस में कंगना रनौत का नाम सामने आया था। गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने कंगना और उनकी बहन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था। दोनों के बीच यह विवाद तब शुरू हुआ था जब कंगना ने ऋतिक का बिना नाम लिए उन्हें अपना एक्स ब्वॉयफ्रेंड बताया था। इसके बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ी थी। यह विवाद काफी दिनों तक सुर्खियों में रहा था।

Advertisment
Bollywood news bollywood Kangna ranaut vivad actor bansal bollywood news email vivad of kangna and hritik hritik and kangna news hritik roshan kangna and hritik ka vivad kangna email dispute kangna-hritik
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें