Advertisment

BSP Mla Rambai : बसपा विधायक की टूटी उम्मीद,निगम मंडल और मंत्रिमंडल विस्तार पर बोलीं राम बाई

भोपाल। विधानसभा सत्र शुरू होने के बाद जहां कई नेताओं की उम्मीद पूरी हुई तो कई विधायकों की उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राम बाई BSP Mla Rambai का बयान सामने आया।

author-image
Bansal News
BSP Mla Rambai : बसपा विधायक की टूटी उम्मीद,निगम मंडल और मंत्रिमंडल विस्तार पर बोलीं राम बाई

भोपाल। विधानसभा सत्र शुरू होने के बाद जहां कई नेताओं की उम्मीद पूरी हुई तो कई विधायकों की उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राम बाई BSP Mla Rambai का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार है अब कोई नहीं पूछ रहा। उम्मीद नहीं है कि कोई पद मिलेगा। बस क्षेत्र के काम होते रहें इतना ही प्रयास रहेगा। गौरतलब है कि बीएसपी की निलंबित विधायक रामबाई को इसके पहले भी पूरी तरह थी कि शिवराज कैबिनेट में जगह मिलेगी। रामबाई दमोह जिले के पथरिया से विधायक हैं।

Advertisment

भाजपा की टिकट पर लड़ने की कही थी बात
दमोह जिले के पथरिया से बीएसपी विधायक राम बाई ने लगभग 3 माह पहले कहा था कि उनकी इच्छा अगला विधानसभा चुनाव भाजपा की टिकट पर लड़ने की है। राम बाई ने ये भी कहा था कि मुझे शिवराज सरकार में मंत्री भूपेंद्र सिंह और गोविंद सिंह राजपूत मेरे जीजा हैं। उन्होंने भाजपा में शामिल होने को कहा है, लेकिन इस दौरान राम बाई पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ करने में भी नहीं चूकीं थी। उन्होंने कहा था कि कमलनाथ का डेढ़ साल का कार्यकाल अच्छा रहा है। मैं उनका एहसान नहीं भूल सकती।

Bansal News MP CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi broken corporation spoke BSP MLA cabinet expansion board BSP MLA RAMBAI Ram Bai ram bhai news hope
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें