भोपाल। विधानसभा सत्र शुरू होने के बाद जहां कई नेताओं की उम्मीद पूरी हुई तो कई विधायकों की उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राम बाई BSP Mla Rambai का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार है अब कोई नहीं पूछ रहा। उम्मीद नहीं है कि कोई पद मिलेगा। बस क्षेत्र के काम होते रहें इतना ही प्रयास रहेगा। गौरतलब है कि बीएसपी की निलंबित विधायक रामबाई को इसके पहले भी पूरी तरह थी कि शिवराज कैबिनेट में जगह मिलेगी। रामबाई दमोह जिले के पथरिया से विधायक हैं।
भाजपा की टिकट पर लड़ने की कही थी बात
दमोह जिले के पथरिया से बीएसपी विधायक राम बाई ने लगभग 3 माह पहले कहा था कि उनकी इच्छा अगला विधानसभा चुनाव भाजपा की टिकट पर लड़ने की है। राम बाई ने ये भी कहा था कि मुझे शिवराज सरकार में मंत्री भूपेंद्र सिंह और गोविंद सिंह राजपूत मेरे जीजा हैं। उन्होंने भाजपा में शामिल होने को कहा है, लेकिन इस दौरान राम बाई पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ करने में भी नहीं चूकीं थी। उन्होंने कहा था कि कमलनाथ का डेढ़ साल का कार्यकाल अच्छा रहा है। मैं उनका एहसान नहीं भूल सकती।