Advertisment

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल बैठक में सीएम भूपेश हुए शामिल

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल बैठक में सीएम भूपेश हुए शामिल

author-image
News Bansal
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल बैठक में सीएम भूपेश हुए शामिल
Image source: cg dpr

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज नई दिल्ली में रही नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की छठवीं बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने रायपुर स्थित निवास कार्यालय से शामिल हुए। मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, वाणिज्यिक कर विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी उपस्थित रहे।

Advertisment

सीएम भूपेश बघेल ने बैठक में प्रदेश में उद्योगों, कृषि क्षेत्र के विकास, अधोसंरचना विकास, बस्तर अंचल में सिंचाई सुविधा बढ़ाने, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास जैसे राज्य हित के अनेक विषयों पर राज्य सरकार की योजनाओं एवं नीतियों की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ को अतिरिक्त आर्थिक संसाधन उपलब्ध कराने का आग्रह प्रधानमंत्री से किया।

उन्होंने छत्तीसगढ़ के आकांक्षी जिलों द्वारा विकास के सभी मापदण्डों पर किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन का उल्लेख करते हुए सुझाव दिया कि आकांक्षी जिलों की अवधारणा में सांस्कृतिक उत्थान के बिन्दु को भी यथोचित महत्व एवं स्थान दिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने वर्मी कम्पोस्ट खाद में भी रासायनिक उर्वरकों की भांति सबसिडी दिए जाने का सुझाव रखा। उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने डेल्टा रैंकिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ के आकांक्षी जिलों में हुए नवाचारों की सराहना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ वनाच्छादित, आदिवासी बहुल और खनिज धारित प्रदेश है यहां औद्योगिक विकास के लिए विशेष पैकेज की अपेक्षा है।

PM Modi cm bhupesh baghel raipur Bansal News chattisgarh Bansal News Hindi india news governing council of niti aayog national niti aayog
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें