जयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले की गोवर्धन विलास थाना पुलिस के एक दल ने रविवार को नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 50 लाख रुपये कीमत की पंजाब निर्मित अवैध शराब के 420 कार्टन बरामद किए। पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक संदीप जाट (30) वर्मी कंपोस्ट खाद की आड़ में शराब तस्करी करके गुजरात ले जा रहा था।
उदयपुर पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि पुलिस दल ने रविवार कोकुण्डाल गांव के पास नाकाबंदी की थी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान बलीचा की तरफ से आ रहे एक सन्दिग्ध ट्रक को बहुत मुश्किल रुकवाया गया।उन्होंने बताया कि ट्रक के चारों और वर्मी कंपोस्ट खाद व लकड़ी के बुरादे के कट्टे रखे थे।
उन्होंने बताया कि बीच में पंजाब निर्मित विभिन्न ब्रांड के शराब के कार्टन छुपाए हुए थे।उन्होंने बताया कि आरोपी ट्रक चालक संदीप जाट खाद की आड़ में पंजाब निर्मित शराब तस्करी करके गुजरात ले जा रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध आबकारी कानून में मामला दर्ज करके पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
Pakistan Train Accident: पाकिस्तान के नवाबशाह में बड़ा रेल हादसा, 10 बोगियां पटरी से उतरीं
Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 ने कैद की चंद्रमा की पहली झलक! इसरो ने जारी किया वीडियो, यहां देखे वीडियो
Gadar: तेलंगाना के मशहूर लोक गायक गद्दर का निधन, अपने क्रांतिकारी गीतों से हुए थे लोकप्रिय
Weather Update Today: इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Online Romance Scams: ऑनलाइन प्यार के चक्कर में कहीं कोई ठग न ले, तुरंत जानें बचने का तरीका