Corona Vaccination: वैक्सीनेशन कराने वाली दुनिया की सबसे पहली टीम बनी बांग्लादेश

Corona Vaccination: वैक्सिनेशन कराने वाली दुनिया की सबसे पहली टीम बनी बांग्लादेश

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बाद से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में खेल भी शामिल है। पूरे साल खेलों के आयोजन पर संकट मंडराता रहा। कई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज को स्थगित पड़ा। अब कोरोना महामारी के लिए पूरी दुनिया में वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है। ऐसे में बांग्लादेश की क्रिकेट टीम का भी वैक्सिनेशन किया गया है। बांग्लादेश की क्रिकेट टीम सहित अन्य सपोर्ट स्टाफ को कोरोना का टीका लगाया गया। बता दें कि बांग्लादेश की टीम को अगले हफ्ते न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है। ऐसे में खिलाड़ियों का पहले ही वैक्सीनेशन किया गया है।

दुनिया की पहली क्रिकेट टीम बनी बांग्लादेश…
बता दें कि बांग्लादेश कोरोना की वैक्सीन लगवाने वाली दुनिया की पहली क्रिकेट टीम बन गई है। सबसे पहले टीम के ओपनर बल्लेबाज सौम्य सरकार ने चीका लगवाकर वैक्सिनेशन की ओपनिंग की। इसके बाद तमीम इकबाल, मेहदी हसन, मोहम्मद नईम और तस्कीन अहमद ने टीका लगवाया। क्रिकेटर्स के साथ सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों का भी टीकाकरण किया गया है। बाकी के बचे हुए खिलाड़ियों को शनिवार को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण के बाद तमीम इकबाल ने कहा कि टीका सभी के लिए जरूरी है। इस भयानक महामारी से लड़ने के लिए टीका लगवाना जरूरी है। गौरतबल है कि बांग्लादेश सरकार ने कोरोना महामारी को लेकर टीकाकरण अभियान शुरू किया है। देश में अब तक 10 लाख से भी अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password