Advertisment

इस जिले में झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले, मौसम विभाग ने 14 जिलों में ओलावृष्टि की जताई संभावना

इस जिले में झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले, मौसम विभाग ने 14 जिलों में ओलावृष्टि की जताई संभावना

author-image
News Bansal
इस जिले में झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले, मौसम विभाग ने 14 जिलों में ओलावृष्टि की जताई संभावना

भोपाल: मध्य प्रदेश में मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है। सोमवार को प्रदेश में कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे जिसके बाद आज गुरूवार को धार जिले में अचानक से बारिश के साथ ओले गिरना शुरू हो गई। लेकिन बारिस के साथ ओले गिरने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। धार जिले के सरदारपुर में बारिश के साथ ओला वृष्टि हुई। सरदारपुर में मौसम दोपहर से ही बिगड़ रहा था जिसके बाद देखते ही देखते बिजली गरजना शुरू हो गई और फिर झमाझम बारिश के साथ ओले गिरने लगे।

Advertisment

30 मिनट हुई बारिश ने बढ़ा दी किसानों की चिंता

झमाझम बारिश के इस 30 मिनट के दौर ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। किसानों का कहना है कि फसलों को नुकसान हुआ है और अगर इस तरह ही बारिश होती रही तो फसलें खराब हो जाएंगी।

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन बारिस और ओलावृष्टि के आसार

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले दो दिन तक मौसम में बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। हालांकि इससे पहेल भी मौसम विभाग ने चेतावनी भी दी थी कि बंगाल की खाड़ी में हवाओं का रुख बदलेगा और इस परिवर्तन से मौसम में हल्की नमी आएगी।

19 फरवरी के बाद मिलेगी राहत

मौसम विभाग की मानें तो होशंगाबाद, शहडोल, रीवा के साथ ही छिंडवाड़ा, सतना, दमोह, सिवनी, रायसेन, सागर, सीहोर, भोपाल, गुना, दतिया और भिंड जिले में भी ओलावृष्टि हो सकती है. ये जिले हाई अलर्ट पर रखे गए हैं. बताया गया है कि 18 फरवरी के बाद मौसम में थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन मौसम में पूर्ण राहत 19 फरवरी के बाद ही मिल सकेगी।

Advertisment
weather update weather news aaj ka mausam mausam alert mp weather update todays weather आज का मौसम भोपाल मौसम समाचार bhopal weather alert bhopal Weather News Update क्या है मौसम का हाल madhya pradesh mausam alert मध्य प्रदेश का मौसम indore weather Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें