Advertisment

CM Helpline: सीएम हेल्पलाइन हुई अफसरों की लापरवाही का शिकार, शिकायतों को देखते तक नहीं अधिकारी

CM Helpline: सीएम हेल्पलाइन हुई अफसरों की लापरवाही का शिकार, शिकायतों को देखते तक नहीं अधिकारी CM-helpline-officer's-victim-of-negligence-officer-not-even-seeing-complaints

author-image
Bansal News
CM Helpline: सीएम हेल्पलाइन हुई अफसरों की लापरवाही का शिकार, शिकायतों को देखते तक नहीं अधिकारी

भोपाल। प्रदेश में गुड गवर्नेंस के लिए सीएम शिवराज सिंह  (cm shivraj singh chauhan) द्वारा चलाई गई सीएम हेल्पलाइन (cm helpline) अफसरों की लापरवाही का शिकार हो रही है। प्रदेश के सैकड़ों लोग रोजाना इस हेल्पलाइन में अपनी शिकायतें दर्ज कराते हैं। वहीं प्रदेश के अपसर इन शिकायतों के डेशबोर्ड को देखते तक नहीं हैं। इतना ही नहीं अधिकारियों की लापरवाही का आलम यहां तक है कि पीएमओ (प्राइम मिनिस्टर ऑफिस) को तक संजीदगी से नहीं ले रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान के गुड गवर्नेंस के सपने को सरकारी अफसर ही पलीता लगा रहे हैं।
अफसर कर देते हैं शिकायतें अनदेखी
बता दें कि प्रदेश में सरकारी अधिकारी ऑनलाइन मिलने वाली शिकायतों को देखने के लिए पोर्टल पर लॉगइन भी नहीं करते। कुछ अफसरों ने तो ऑपरेटर स्तर के कर्मचारियों को अपनी आईडी  पासवर्ड दे रखा है। सीएम हेल्पलाइन के संचालक ने 9 फरवरी को ऐसे 82 अफसरों को चिन्हित कर लिस्ट भी जारी की थी। बता दें कि पीएमओ ने मप्र के संबंधित विभागों को शिकायतों के निपटारे के लिए रिमाइंडर भी भेजा था। इसके बाद भी अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। बता दें कि प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन के जरिए प्रदेशवासी अपनी शिकायतें दर्ज कराते हैं। कई बार यहां का सीएम शिवराज सिंह सहित कई अधिकारी औचक निरीक्षण भी कर चुके हैं।

Advertisment
Bansal Group Bansal News Bansal News MP CG CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news Bansal News Live Tv bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal bhopal news cm shivraj singh chauhan sarkari adhikari CM Helpline cm help line number government officers mp helpline number officers in mp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें