Advertisment

PB Sawant Death: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश पी बी सावंत का पुणे में निधन

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश पी बी सावंत का पुणे में निधन, Former Supreme Court Judge PB Sawant dies in Pune

author-image
Bansal news
PB Sawant Death: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश पी बी सावंत का पुणे में निधन

पुणे। (भाषा) उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश पी बी सावंत (PB Sawant Death) का सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पारिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी। वह 90 साल के थे। न्यायमूर्ति सावंत पुणे में 31 दिसंबर, 2017 में आयोजित एल्गार परिषद सम्मेलन के सह-संयोजकों में से एक थे। वह 2002 के गुजरात दंगे की जांच करने वाले एक पैनल का भी हिस्सा थे। वह भारतीय प्रेस परिषद का अध्यक्ष भी रहे। उनकी बेटी सुजाता माने ने बताया कि सोमवार सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा और सुबह नौ बजकर 30 मिनट पर घर पर ही उनका निधन हो गया।

Advertisment

(PB Sawant Death) आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनका जन्म 30 जून, 1930 को हुआ था और 1957 में उन्होंने वकील के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद 1973 में वह बंबई उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश (PB Sawant Death) नियुक्त हुए। वर्ष 1989 में न्यायमूर्ति सावंत उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त हुए। वह 1995 में सेवानिवृत्त हो गए थे, लेकिन सार्वजनिक जीवन में वह सक्रिय बने रहे।

Bansal News supreme court bansal breaking news death news death breaking news former judge heartattack news pb sawant PB Sawant Death supreme court judge expire today death news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें