Advertisment

Lockdown in New Zealand: ऑकलैंड शहर में फिर लगा लॉकडाउन, PM जैसिंडा ने की लॉकडाउन की घोषणा

ऑकलैंड शहर में फिर लगा लॉकडाउन, PM जैसिंडा ने की लॉकडाउन की घोषणा, PM Jacinda announces Lockdown in New Zealand

author-image
Bansal news
Lockdown in New Zealand: ऑकलैंड शहर में फिर लगा लॉकडाउन, PM जैसिंडा ने की लॉकडाउन की घोषणा

वेलिंग्टन (न्यूजीलैंड)। (एपी) न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड Lockdown in New Zealand) में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आने के बाद वहां तीन दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि नए मामले ब्रिटेन में सामने आए कोरोना वायरस के ज्यादा संक्रामक नए स्वरूप से जुड़े हैं। प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने मंत्रिमंडल में शामिल शीर्ष सांसदों के साथ बैठक करने के बद लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा की। अर्डर्न ने बताया कि उन्होंने वायरस के बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए एहतियाती कदम उठाने का फैसला किया है।

Advertisment

गौरतलब है कि कोरोना वायरस को मात देने के करीब छह महीने बाद पहली बार देश में लॉकडाउन (Lockdown in New Zealand) लगाया गया है, जो बुधवार तक जारी रहेगा। अर्डर्न ने कहा, ‘‘ मैं न्यूजीलैंड के सभी निवासियों से मजबूत और साथ ही उदार बने रहने की अपील करती हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे पता है कि ऐसा कुछ भी होने पर हम सभी एक जैसा ही महूसस करते हैं। हम सभी को लगता है कि दोबारा यह ना हो, लेकिन याद रखें, हम पहले भी इस स्थिति का सामना कर चुके हैं और इसका मतलब है कि हमें इससे एकसाथ निकलना आता है।’’

अधिकारियों ने बताया कि ऑकलैंड में माता-पिता और उनकी बेटी संक्रमित पाई गई हैं। महिला एक कैटरिंग कम्पनी में काम करती है, जहां एयरलाइन्स के कर्मचारियों के कपड़े धोने का काम होता है और इस पहलू को ध्यान में रखकर भी जांच की जा रही है, कहीं कोई यात्री तो संक्रमित नहीं था। ऑकलैंड के बाहर बाकी देश में भी पाबंदियां लगाई गई हैं। इसके तहत 100 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी है। न्यूजीलैंड (Lockdown in New Zealand) की आबादी पचास लाख है और यहां कोविड-19 के अब तक 2300 से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं संक्रमण से 25 लोगों की मौत हुई है।

corona virus update bansal breaking news covid 19 news lockdown news corona virus in new zealand international lockdown news Lockdown in New Zealand new zealand breaking news pm new zealand Prime Minister Jacinda Ardern
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें