Uttarkashi Tunnel Incident: उत्तराखंड के उत्तकाशी के सिल्कयारा टनल हादसे में अपडेट सामने आई है जहां पर टनल धंसने से 41 मजदूर 8 दिन से फंसे हैं। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के एक हफ्ते होने के बाद भी मजदूरों को बाहर निकाला नहीं जा सका है। इस मौके पर आज रविवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मौके पर पहुंचे। इलाके का जायजा लिया है।
मजदूरों को जल्द निकालना प्राथमिकता
आपको बताते चलें, रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर सीएम धामी ने कहा-केंद्र और राज्य सरकार भी मजदूरों को बाहर निकालने के लिए संवेदनशील है। हमारी पहली प्राथमिकता उनको जल्द से जल्द निकालना है। PMO यानी प्रधानमंत्री ऑफिस भी रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रखे हुए है। सभी एजेंसियां अलर्ट मोड पर तेजी से काम कर रही हैं।
#WATCH | Delhi: On the Uttarkashi Tunel incident, Secretary, Ministry of Road and Transport Anurag Jain says, "…Fortunately, this 2 km is a finished part of the tunnel… In this particular portion, there is water and electricity. Now the main thing is food, so for it there is… pic.twitter.com/qGYFNx1xR0
— ANI (@ANI) November 19, 2023
इसे लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर बताया कि, सिल्कयारा टनल की वर्टिकल यानी ऊपरी सतह से ड्रिलिंग के लिए हॉलैंड से मशीन मंगाई गई है। इसके शाम तक पहुंचने की उम्मीद है। चिल्यानीसौड़ हवाई पट्टी पर एयरलिफ्ट करके लाई जाएगी। यह सिल्कयारा से 50 किलोमीटर दूर है।
जाने क्या है पूरा हादसा
आपको बताते चलें, यह दर्दनाक हादसा 12 नवंबर की सुबह 4 बजे हुआ था। जिसके सात दिन होने के बाद भी मजदूरों को बाहर नहीं निकाला जा सका है। टनल के एंट्री पॉइंट से 200 मीटर दूर 60 मीटर मिट्टी धंसी। इसमें 41 मजदूर अंदर फंस गए। मलबा 70 मीटर तक फैला गया। ये मजदूर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के हैं।
ये भी पढ़ें
IND vs AUS: कोहली ने फाइनल में जड़ा अर्धशतक, 750 रन का आंकड़ा भी किया पार
IND vs AUS Final: कपिल देव ने किया बड़ा खुलासा, कहा ‘उन्हें फाइनल के लिए इन्वाइट नहीं किया’
MP Election 2023: भाजपा प्रत्याशी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिग्विजय सिंह ने दिया धरना
Uttarkashi Tunnel Incident, Uttarakhand News, Silkyara Tunnel , CM Pushkar Dhami