खत्म होने का नाम नही ले रहा कंगना रनौत का विरोध, टै्रक्टर रैली लेकर सारणी क्षेत्र में पहुंचे कांग्रेसी

बैतूल। एक फिल्म की शूटिंग के Kangana Ranaut protest लिए बैतूल के सारणी पहुंची फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिचोली के सैकड़ों कांग्रेसी लगभग 3 दर्जन टै्रक्टर लेकर सारणी की तरफ रवाना हो गए। जैसे ही रैली जिला मुख्यालय बैतूल पहुंची कोतवाली थाने के सामने पुलिस ने रैली को रोक लिया और काफी बहस और वाद-विवाद के बाद कांग्रेसी सारणी की तरफ कूच कर गए।
सारणी से लगभग 3 किमी पहले ही पुलिस ने बेरीकेड्स लगाकर सड़क जाम कर दी जैसे ही कांग्रेसी यहां पहुंचे बेरीकेड्स हटाने को लेकर पुलिस और प्रदर्शन-कारियों के बीच छीना झपटी होने लगी और काफी नारेबाजी और वाद-विवाद के बाद कांग्रेसी सड़क पर ही बैठक प्रदर्शन करने लगे। हालांकि बैतूल पुलिस द्वारा कल भी स्थिति नियंत्रित कर ली गई थी और आज भी कांग्रेसी शांतिपूर्ण ढंग से कंगना वापस जाओ के नारे लगा रहे है और किसानों से माफी मांगे जाने की मांग भी कर रहे है।