Advertisment

Rajya Sabha में भाजपा सांसद की मांग- कोर्ट का कामकाज हिंदी में हो, इसके लिए बनाया जाए कानून

Rajya Sabha में भाजपा सांसद की मांग- कोर्ट का कामकाज हिंदी में हो, इसके लिए बनाया जाए कानून, Demand of BJP MP in RS- law should be made for the functioning of the court in Hindi

author-image
Bansal news
Rajya Sabha में भाजपा सांसद की मांग- कोर्ट का कामकाज हिंदी में हो, इसके लिए बनाया जाए कानून

नई दिल्ली। (भाषा) राज्यसभा में भाजपा के एक सदस्य ने आज उच्चतम न्यायालय में कामकाज हिंदी में और उच्च न्यायालयों में कामकाज स्थानीय भाषाओं में किए जाने के लिए कानून बनाने की मांग करते हुए कहा कि इससे आम आदमी को वास्तविक रूप से न्याय मिल पाएगा। शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए भाजपा के हरनाथ सिंह ने कहा ‘‘लोकतंत्र की अवधारणा में जनता सर्वोपरि होती है।

Advertisment

देश की 98 फीसदी आबादी या तो हिंदी बोलती है या स्थानीय भाषा में संवाद करती है। मातृभाषा का कोई विकल्प नहीं हो सकता।’’ सिंह ने कहा ‘‘आम आदमी को पता चलना चाहिए कि यदि उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय में उसे लेकर कोई फैसला दिया गया है तो वह क्या है। इसके लिए यह जरूरी है कि उच्चतम न्यायालय में कामकाज हिंदी में हो और उच्च न्यायालयों में स्थानीय भाषा में कामकाज हो।’’ सिंह ने इसके लिए कानून बनाए जाने की मांग की।

मध्य प्रदेश में अत्यंत पिछड़ी जनजाति

शून्यकाल में ही कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने कहा कि अनुसूचित जनजाति के लोगों के कल्याण के लिए कई तरह की योजनाएं बनाई जाती हैं। लेकिन कई जगहों पर अलग अलग कारणों से इस समुदाय के लोग इन योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सहरिया जनजाति अत्यंत पिछड़ी जनजाति है। इस समुदाय के लोगों को राज्य के चंबल और ग्वालियर संभागों में अनुसूचित जनजाति श्रेणी के लाभ मिल रहे हैं लेकिन सागर संभाग और भोपाल संभाग में उनको यह लाभ नहीं मिलता।

इस पर सदन में मौजूद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि इस बारे में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से इस संबंध में कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है। बीजद के डॉ अमर पटनायक ने सौर ऊर्जा उत्पादन से जुड़ा मुद्दा उठाते हुए कहा कि हर राज्य के पास इसके लिए अधिक क्षमता नहीं है लेकिन सरकार ने सबके लिए लक्ष्य तय कर दिया है। हालांकि उसके पास पनबिजली व्यवस्था से ऊर्जा उत्पादन की क्षमता है।

Advertisment

चमोली में ग्लेशियर हादसे

आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से हुए हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि प्रभावित परिवारों को केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से दो दो लाख रूपये दिए गए जो पर्याप्त नहीं हैं। उन्होंने मांग की यह राहत राशि 25 लाख रुपये होनी चाहिए। उन्होंने कहा ‘‘जिन लोगों को संपत्ति का नुकसान हुआ है, उनको क्षतिपूर्ति राशि दी जानी चाहिए।’’

Bansal News supreme court Rajya Sabha importance of hindi new law news rajya sabha information supreme court law and order
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें