Advertisment

4x400m Relay Race: भारतीय पुरुष 4x400 मीटर रिले टीम ने एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा, पहली बार विश्व चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया

4x400m Relay Race: भारत की पुरुष 4x400 मीटर रिले टीम ने एशियाई रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहली बार विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

author-image
Bansal News
4x400m Relay Race: भारतीय पुरुष 4x400 मीटर रिले टीम ने एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा, पहली बार विश्व चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया

4x400m Relay Race: भारत की पुरुष 4x400 मीटर रिले टीम ने दो मिनट 59.05 सेकेंड के समय से एशियाई रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहली बार विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

Advertisment

तोड़ा एशियाई रिकॉर्ड

भारत की पुरुष 4x400 मीटर रिले टीम ने दो मिनट 59.05 सेकेंड के समय से एशियाई रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहली बार विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

भारत के मोहम्मद अनस याहिया, अमोज जैकब, मोहम्मद अजमल वारियाथोडी और राजेश रमेश की चौकड़ी ने शनिवार को पहली हीट (क्वालीफाईंग रेस) में अमेरिका (2:58.47) के बाद दूसरा स्थान हासिल कर फाइनल में जगह बनायी। प्रत्येक दो हीट में से शीर्ष तीन पर रहने वाली और अगली दो सबसे तेज रहने वाली चौकड़ी ही फाइनल में पहुंचती है।

जापान के नाम था रिकार्ड

एशियाई रिकॉर्ड दो मिनट 59.51 सेकेंड का था जो जापान की टीम के नाम था। इससे पहले राष्ट्रीय रिकॉर्ड 2021 में 3:00.25 के समय से बना था। भारतीय खिलाड़ियों ने विश्व रिकॉर्डधारी अमेरिकी चौकड़ी को कड़ी चुनौती दी और उनके करीब दूसरे स्थान पर रही। भारत दो हीट में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर रहा।

Advertisment

इस तरह वह मजबूत ब्रिटेन (2:59.42) और जमैका (2:59.82) से आगे रहा जिन्होंने क्रमश: तीसरा और पांचवां स्थान हासिल किया।

दोड़ के बारे में

2018 में त्रिची में टिकट कलेक्टर के रूप में काम करने वाले राजेश रमेश ने एंकर लेग को दौड़ाया और लगभग अपने अमेरिकी प्रतियोगी से आगे निकल गए। 400 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक मोहम्मद अनस ने भारत को अच्छी शुरुआत दी, जबकि बाकी रनर ने गति बरकरार रखी।

अमोज जैकब, जो 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के बाद से चोटों से जूझ रहे हैं, वे अब जीत के बाद राहत महसूस करेंगे। जब अमोज और बाकी लोग बुडापेस्ट में मैदान में उतरे तो उनका परिवार पूरे उत्साह से प्रार्थना कर रहा था कि दौड़ अच्छी हो।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

भारत के साथ करार में कई उत्पादों पर व्यापार बाधाओं में कमी चाहता है EFTA, जानिए क्‍यों?

Indore: कचोरी को लेकर हुआ विवाद, बाद में हुई हाथापाई, जानें पूरी खबर

Karnataka News: सरकार ने गठित की जांच कमेटी, कोरोना काल में हुई गड़बड़ियों की करेगी जांच

Basmati Rice Export: इससे कम कीमत के बासमती चावल के निर्यात पर रोक, केंद्र सरकार का निर्देश

Advertisment

Chanakya Niti: मूर्खों की श्रेणी में आते हैं ऐसे लोग, समाज में कभी नहीं मिलता मान-सम्मान

world championship, 400 meter relay race, 400 meter race, rajesh ramesh, mohammad anas, amoj jaicob

World Championship 400 meter race 400 meter relay race amoj jaicob mohammad anas rajesh ramesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें