बंगाल के एक मंदिर से 400 साल पुरानी मूर्ति की चोरी

दिगनगर (पश्चिम बंगाल), 14 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में नादिया जिले में सोमवार को एक मंदिर से भगवान वासुदेव की 400 साल पुरानी मूर्ति तथा 200 ग्राम सोने एवं चांदी के गहनों को चुरा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति 242 पुराने इस मंदिर में घुस आये और वे मूतिं एवं अन्य महंगी चीजें लेकर चंपत हो गये।
स्थानीय लोगों का दावा है कि मंदिर को सरकार ने अधिग्रहीत किया था और उसकी रखवाली नहीं हो रही थी।
इस मंदिर का निर्माण कृष्णानगर के राजपरिवार ने 1779 में कराया था।
भाषा राजकुमार माधव
माधव